Lok Sabha Seat 2024 Rajasthan: जयपुर के इस बार के विधानसभा चुनाव परिणाम ने लोकसभा चुनाव के लिए अलग समीकरण तैयार कर दिए हैं. जयपुर लोकसभा सीट में कुल 8 विधान सभा सीटें आती हैं, जिनमें से 6 सीटें बीजेपी के पास हैं. दो पर दोबारा कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मगर, उन सीटों पर भी कांग्रेस की जीत बड़े वोटों के अंतर से नहीं हुई है. वहां पर दूसरे नंबर पर बीजेपी ही रही. बाकी 6 सीटों पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.
जबकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आठ विधानसभा सीटों में 5 पर कांग्रेस थी. इस बार बीजेपी के पास 6 सीटें हैं. विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड दीया कुमारी ने विद्याधरनगर विधानसभा सीट से बनाया है, जो इस बार कांग्रेस के लिए मुसीबत हो सकती है. क्योंकि, कांग्रेस की सीटें विधान सभावार भी बहुत कम हो गई हैं.
कांग्रेस पांच की जगह दो सीटों पर आई
जयपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में से दो कांग्रेस के पास हैं. किशनपोल और आदर्शनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. वर्ष 2014 में कांग्रेस को जयपुर लोकसभा सीट पर 5,39,345 वोटों से हार मिली थी. साल 2019 में 4,30,626 वोटों से हार हुई थी.
मतलब, वोटों की संख्या कम हुई लेकिन जीत बीजेपी की हुई. जबकि, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जयपुर लोकसभा सीट के अंदर कांग्रेस के दो कैबिनेट मंत्री ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. सिविल लाइंस और हवामहल से दोनों विधायक अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. फिर भी कांग्रेस को हार मिली. इस बार विधान सभा चुनाव में भाजपा की सीटें अधिक आई हैं. इसलिए, भाजपा को बड़ी जीत की उम्मीद है.
बीजेपी तीन से छह सीटों पर पहुंची
जयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी लगातार दूसरी बार चुनाव जीती है. इस बार बीजेपी यहां पर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी छह विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के बाद अधिक वोटों से जीतने की तैयारी में है. बीजेपी 3 से 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतकर आई है. सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं. वहीं, विद्याधरनगर सीट से विधायक दीया कुमारी डिप्टी सीएम हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में ताकत झोंक दी है. पार्टी सूत्रों कहना है कि बीजेपी इस बार अधिक मतों से चुनाव जीतना चाहती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'गजेंद्र शेखावत के CM न बनने पर दुख', जानें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने क्यों कही ये बात?