Lok Sabha Election 2024: दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में जेपी नड्डा देंगे प्रचार को धार, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर कांग्रेस- बीजेपी प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. दुष्यंत सिंह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बेटे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में जेपी नड्डा देंगे प्रचार को धार, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद Lok Sabha Election 2024 Rajasthan Jhalawar Baran BJP Candidate Dushyant Singh Filed nomination JP Nadda Rally ANN Lok Sabha Election 2024: दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में जेपी नड्डा देंगे प्रचार को धार, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/405deb614fa7bb9d9eddbccd33ed40951712076014815764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने मंगलवार (2 अप्रैल) को नामांकन दाखिल किया. सचिवालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे दुष्यंत सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र की प्रकिया पूरी की. उन्होंने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया.
दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली आज यानी बुधवार (3 अप्रैल) को होगी. रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रैली को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई विधायक भी शामिल होंगे.
'झालावाड़ बारां सीट पर बीजेपी की जीत निश्चित'
नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने कहा कि इस सीट पर एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है. बीजेपी की जीत का दावा करते हुए दुष्यंत सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर देश में लोग उन्हें एक बार फिर चुनेंगे."
इस दौरान दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से भी जहां से वह स्वंय प्रत्याशी हैं, जीत का दावा किया. दुष्यंत सिंह ने कहा कि लोग चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बने. इस मौके पर उनके साथ संयोजक छगन माहुर भी मौजूद रहे.
कई मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद भरा नामांकन
दुष्यंत सिंह नामांकन दाखिल करने से पहले कई मंदिरों में गए और पूजा अर्चना के बाद शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उन्होंने राड़ी के बालाजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद वह मंशापूर्ण बालाजी मंदिर गए और पूजा अर्चना की. नामांकन भरने से पूर्व उन्होंने ईश्वर की स्तुति की.
कांग्रेस प्रत्याशी आज को भरेंगी नामांकन
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से उर्मिला जैन भाया कांग्रेस से प्रत्याशी हैं. वह वर्तमान में जिला प्रमुख भी है. उर्मिला जैन भाया का सियासत से गहरा नाता है. उनके पति प्रमोद जैन भाया पूर्व मंत्री रहे हैं. उर्मिला जैन भाया कांग्रेस के टिकट बुधवार (3 अप्रैल) को नामांकन दाखिल करेंगी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बारां रामचरण मीणा और झालावाड जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सुबह पूजा, देव दर्शन के बाद शुभ मुहूर्त में 11 बजे गांधीवादी तरीके के साथ निर्वाचन अधिकारी, झालावाड़ कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: करण सिंह उचियारड़ा के नामांकन सभा में अशोक गहलोत का BJP पर निशाना, 'अबकी बार जीते तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)