Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोधपुर प्रशासन एक्टिव, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ये अपील
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस किया जा रहा है. जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत की टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा से हैं. सियासी दलों की सक्रियता के साथ ही प्रशासनिक तौर पर भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जोधपुर जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि जोधपुर जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं और सभी पर तैयारी की जा रही है.
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिफाई हो चुका है. अब हम निष्पक्ष तरीके से बिना डर और भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराएंगे. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान की अपील की.
चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए तैयारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. जोधपुर में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें करीब 27.59 लाख मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इस लोकसभा के चुनाव में महिला से पुरुष का अनुपात 915 है. जो विधानसभा चुनाव में 912 थी. लगभग 22 हजार दिव्यांग मतदाता हैं. वृद्ध और ऐसे दिव्यांग जो कि मतदान केंद्र पर नहीं आ सकते हैं. उनके लिए पहली बार लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग की शुरुआत कर रहे हैं. होम वोटिंग के जरिए लगभग 3800 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जोधपुर जिले में कुल 2566 पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि जोधपुर जिले में कुल 2566 पोलिंग बूथ हैं. प्रति पोलिंग बूथ पर 1450 से ज्यादा मतदाता आते हैं तो उस पोलिंग बूथ को नोटिफाई किया जाता है. अभी तक 89 पोलिंग बूथ नोटिफाई किए गए हैं. अभी नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. इसकी अंतिम तारीख 25 मार्च है. उसके बाद भी जो 1450 मतों से ऊपर पोलिंग बूथ होंगे, उसे भी नोटिफाई किया जाएगा. एबीपी न्यूज़ के माध्यम से मतदाताओं से जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने अपील की सभी मतदाता बिना डरे अपने मतों का उपयोग करें.
नाम जुड़वाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल?
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से एक एप्लीकेशन जारी की गई है. उसे आप जरूर डाउनलोड करें. जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप मतदाता सूची में है? या नहीं? चेक करने पर अगर आपका नाम नहीं मिलता है तो आप इस ऐप के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इस ऐप के जरिए हमें काफी बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं.
सी विजिल ऐप के जरिए करें शिकायत
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से एक दूसरी ऐप जारी की गई है. सी विजिल ऐप इसके जरिए कोई भी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कर सकता है. आपको लगता है कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो आप वही तुरंत मौके पर अपना मोबाइल निकाल करके ऐप के जरिए फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. जिसके बाद हमारे कंट्रोल से मात्र 100 मिनट में उस पर कार्रवाई होगी. सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान जरूर करें.
मतदान वाटिका का कॉन्सेप्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने आगे बताया कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान नवाचार करने जा रहे हैं. मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाता जुड़ सकें, इसके लिए हमारी ओर से स्विप एक्टिविटीज लगातार चल रही है. हर विधानसभा क्षेत्र में हम 20 मतदान वाटिका का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. इसमें ऐसे वोटिंग बूथ पर जहां वोटिंग परसेंटेज कम रहता है. हम चाहते हैं कि वहां वोटिंग परसेंटेज बढ़े और मतदान को बढ़ाने के लिए पॉजिटिव तरीका इस्तेमाल किया जाए.
हम ऐसे बूथों पर मतदान वाटिका बनाएंगे. प्रत्येक बूथ पर 50-50 पौधे लगाए जाएंगे जो कि सरकारी स्कूल हैं. जिनकी दीवारें बनी हो, उसमें हम 50-50 पौधे लगाएंगे. उन पौधों को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गोद देंगे.
ये भी पढ़ें:
सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर वार, '...अब छोटे दलों से सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है'