Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. राजस्थान की सबसे बड़ी रेंज जोधपुर का बड़ा एरिया भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरी रेंज में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग की ओर से हमारे पास कार्रवाई को लेकर जिस तरह के दिशा निर्देश आ रहे हैं, उसी तरह हम आगे काम कर रहे हैं.
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने अपराधियों को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि या तो वो अपराध से तौबा कर लें, नहीं तो कानून के डंडे से उन्हें सीधा करना हमें बखूबी आता है. यह हमारा काम है. यही हमारी ड्यूटी है. अगर अपने आप सीधे चलोगे तो शरीर सीधा रहेगा और टेढ़े चलने की कोशिश करोगे तो सीधा करने की सर्जरी हम कर देंगे.
चुनावों को लेकर IG विकास कुमार की योजना?
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने कहा कि हम एक बड़ा रिहर्सल विधानसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं. हमारी टीम एक्टिव है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमने दो थीम रखे हैं. पहला GTGE यानी जीरो टॉलरेंस जीरो इंसीडेंट- इसके तहत परिंदा भी पर नहीं मार सके इसके हिसाब से तैयारी की गई है. जहां कहीं भी निष्पक्ष मतदान और भय मुक्त मतदान को प्रभावित करने की कोई भी कवायत होती है तो उसके विरोध में जीरो टॉलरेंस GTGE की योजना है. वहीं दूसरी योजना हमारे पास है जिसमें बदमाशों के खिलाफ बड़े स्तर पर धर पकड़ करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमने मुरली योजना चलाई है. "मेंटेन योर रैंक ऑफ लास्ट इलेक्शन एक्सपेंडिचर" के तहत पूर्व के चुनाव में जिस तरह से एक्शन लिए गए, उसमें जोधपुर नंबर वन पर था. बाड़मेर नंबर 5 पर था. उसे मेंटेन रखना है. धर पकड़ लगातार जारी रहेगी.
जोधपुर रेंज में क्या हैं चुनौतियां?
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी, संगठित अपराध और अपराधियों की शरण को लेकर चुनौती है. जिसके चलते हथियार का भी प्रचलन बढ़ा है. एक और बाड़मेर और फलोदी में तेजी से इंडस्ट्रियलाइजेशन हो रहा है. नई इंडस्ट्री आ रही है. सोलर, रिफाइनरी इंडस्ट्रीज है. लेकिन इलाके में चोरी और रंगदारी की घटना बढ़ी है. इन स्तर पर कुछ चैलेंज हैं. इसके लिए हमने बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू की है. एक बड़ी योजना के तहत हम काम शुरू करेंगे.
जोधपुर रेंज क्षेत्र में बनाया गया कंट्रोल रूम
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा किहमने कुछ नवाचार शुरू किए हैं. एक सर्कल बनाया गया है. जिसमें साइबर सेल मॉनिटरिंग करेगी. यह रेंज स्तर पर पहली बार चलाया जा रहा है. जहां लगातार अपराधियों पर नजर बनाए रखना और साइबर अपराधियों की गहन अनुसंधान के लिए डेडीकेटेड टीम बनाई गई है. इसके लिए हमने एक पुलिस कंट्रोल रूम "संजय" के नाम से शुरू किया है. जिसमें रेंज आईजी विकास कुमार ने अपना नंबर भी दिया है. जिस पर फोन करके कहीं से भी कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए बात कर सकता है.
पुलिसकर्मियों की पीड़ा के लिए निदान की योजना
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि हमने एक स्कीम शुरू की है, जिसमें पुलिसकर्मियों की पीड़ा सुनी जाएगी. यह भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक पुलिस कर्मचारी की एक जिम्मेदारी है कि समाज की पीड़ा का निदान करे और उसकी पीड़ा के निदान के लिए परिवार का प्रमुख होने के नाते मुझे करना है. उसके निदान के लिए हमने एक स्कीम शुरू की है.
हवालात खाली ना रहे-आईजी विकास कुमार
आईजी विकास कुमार ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में अपराधी फरार हैं. कई मुकदमों में गिरफ्तारियां अभी बाकी हैं. इसको लेकर हमने स्कीम बनाई है कि हमारा हवालात भरा रहे. जो मुकदमों में वांछित, स्थाई वारंटी, नामी बदमाश हैं उन्हें पकड़कर हवालात की हवा खलाई जाएगी. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद हमारे पास 24 घंटे का समय होता है. जिसमें रात्रिकालीन अपराधी को हवालात में रखा जाए. हम इस पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि हम हर किसी को भी उठाकर हवालात में बंद कर दें.
'दृश्यमान' की तरह सभी जगह दिखे पुलिस-आईजी
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा कि हमने एक योजना शुरू की है. दृश्यमान- इसके तहत हमारा उद्देश्य यह है कि पुलिस सड़कों पर दिखे. उन्होंने कहा कि गस्त में, रात में, गलियों में, ढाणी में, गांव में, नाको पर, बीट पर पुलिस हमेशा दिखनी चाहिए. इसके जरिए पुलिस लगातार वर्दी में रहें. बीट पर जाए तो वर्दी में रहे, सरकारी कार्य से जा रहे हैं तो वर्दी में जाएं, नाके लगाया जाए और पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाए. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया जाए. थाने की गाड़ी लगातार क्षेत्र में घूमती रहे. यह योजना हम बना रहे हैं. ताकि लोगों में सुरक्षा का विश्वास हो और अपराधियों में भय पैदा हो.
जोधपुर रेंज में अपराधियों के खिलाफ 'गाज' योजना
लोकसभा चुनाव तक जोधपुर रेंज में 'गाज' योजना शुरू की गई है. इसके तहत आदतन अपराधी या सक्रिय और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जिनकी मानसिकता और प्रवृत्ति अपराध करने की है, वो व्यक्ति खुले में ना घूमें या तो वह जेल में रहे. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस उसका पीछा करे. किसी भी तरह की अपराध की साजिश में लिप्त बदमाशों पर नजर रखने के लिए काम किया जा रहा है. हमने एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है. सोलर कंपनी, रिफाईनरीज और अन्य संस्थान जो इन्वेस्टमेंट के लिए आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देने के लिए पूरी कोशिश हो रही है. लोगों में सुरक्षा की भावना हो और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए किसी भी संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे.
गैंगस्टर्स को आईजी विकास कुमार ने दी चेतावनी
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह की भी चुनौती है. अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बरार सहित अन्य ऐसे अपराधियों के द्वारा धमकाए जाने वाले मामलों की जांच खुद विकास कुमार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इन अपराधियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि आप अपराध को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हो. आप हमारे पांव में घुंघरू पहनाने जैसी बात कर रहे हो. शायराना अंदाज में कहा कि "मेरे पैरों में घुंघरू पहना दे तो फिर मेरी चाल देख ले" मैं तुम्हें कहता हूं कि आपका हमारे इलाके में स्वागत है. हमारे इलाके में अपराध करके देखिए. किसी को धमकाने की कोशिश करो और फिर देखो कि क्या हश्र होता है.
ये भी पढ़ें: सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर वार, '...अब छोटे दलों से सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है'