Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा से काजल किन्नर ने भरा पर्चा, ओम बिरला सहित इतने उम्मीदवारों से होगा मुकाबला
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कोटा-बूंदी से 4 अप्रैल को 13 अभ्यर्थियों की ओर से 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. यहां कुल 25 प्रत्याशियों की तरफ से 31 नामांकन दाखिल किए गए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के कोटा (Kota) में दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन कई लोगों ने नामांकन दाखिल किए. कोटा सीट से भारतीय आमजन पार्टी से काजल किन्नर ने भी अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. काजल किन्नर ने कहा कि पहली बार नामांकन दाखिल करके अच्छा लग रहा है. अच्छा लग रहा है कि एक किन्नर भी आगे बढ़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बड़े नेता जीत जाते हैं और फिर क्षेत्र में आते नहीं हैं, केवल चुनाव के समय ही आते हैं. उन्होंने कहा कि यहि हमें जीत मिलती है तो हम गरीबी को दूर करने का काम करेंगे. साथ ही नारी शक्ति के लिए हम लोग काम करेंगे. उनका कहना है कि उनके पास जनता का समर्थन है और जनता ने ही उन्हें नामांकन दाखिल करवाया है. काजल किन्नर ने आगे कहा कि वह 20 साल से कोटा में सेवा कर रही हैं. काजल ने आगे कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा से दो दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन यह वक्त ही बताएगा कि काजल दीदी कितनी आगे हैं.
इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
लोकसभा आम चुनाव के लिए कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से 4 अप्रैल को 13 अभ्यर्थियों द्वारा 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा 31 नामांकन दाखिल किए गए हैं. गुरुवार को 13 अभ्यर्थियों कमल कुमार बैरवा, लक्ष्मीचंद, अब्दुल आसिफ, मोईनुद्दीन, रत्नेश गुप्ता, शिवराज, मनोज कुमार महावर, हरिकृष्ण बिरला, नईमुद्दीन खुरैशी और गुलाम मुस्तफा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं प्रहलाद गुंजल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि आशीष योगी ने एकम सनातन भारत दल, बलदेव सिंह फौजी ने भारतीय जवान किसान पार्टी और काजल ने भारतीय आमजन पार्टी (विवेकानन्द) के प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. रिटर्निग अधिकारी कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र डॉक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने नामाकंन पत्र स्वीकार किए. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी.