Lok Sabha Election 2024: करण सिंह उचियारड़ा के नामांकन सभा में अशोक गहलोत का BJP पर निशाना, 'अबकी बार जीते तो...'
Jodhpur Lok Sabha Chunava 2024: जोधपुर लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने कल नामांकन दाखिल किया है. जोधपुर में उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात से होगा.
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के नामांकन रैली और नामांकन सभा में कांग्रेस के कई दिक्कत नेता शामिल हुए. इस दौरान एक ही मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दिखाई पड़े.
इस मौके पर दोनों नेताओं के अलावा राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओ ने हजारों कार्यकर्ताओं के सामने हुंकार भरी. नामांकन सभा से पहले नामांकन रैली में करण सिंह उचियारड़ा ने शुभ मुहूर्त में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
गहलोत ने जताई इन नेताओं के जीत की उम्मीद
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे 1980 का दौर याद आ गया. उस समय भी ऐसी भीड़ इसी मैदान में नजर आ रही थी. समय बदला लेकिन कांग्रेस नहीं बदली है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार हमारे सभी प्रत्याशी खासकर मारवाड़ में जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, पाली से संगीता बेनीवाल, जालौर से वैभव गहलोत, बाड़मेर जैसलमेर उम्मेदा राम बेनीवाल और नागौर से आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल बीजेपी को टक्कर देंगे और जीतकर संसद भवन पहुंचेंगे.
बीजेपी पर अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप
अशोक गहलोत ने कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से डरते हैं. यह लोग संवैधानिक संस्थाओं धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा,"मारवाड़ में माहौल देखकर लग रहा है कि इस बार परिणाम भी चौंकाने वाले आएंगे." उन्होंने कहा कि अबकी बार मोदी चुनाव जीत गए तो हो सकता है अगली बार चुनाव ही न हो. गहलोत ने कहा कि चुनाव के मौके पर प्रमुख पार्टी के खाते सीज किए जा रहे हैं.
पूर्व सीएम गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा, "जोधपुर ने दो बार सांसद चुना, जिसकी कोई उपलब्धि नहीं है. जब मैंने उनके खिलाफ बोला तो उन्होंने मेरे ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया. जिसकी पेशी के लिए मुझे दिल्ली जाना पड़ता है." उन्होंने पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "वो राम की बात करते हैं, तो क्या हम राम भक्त नहीं है. राम तो कण कण में बसा है. राम के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए."
'कांग्रेस करती है देश बचाने की बात'
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत आपने जोधपुर के लिए एक हीरा चुना है. जोधपुर के लिए करण सिंह उचियारड़ा का नाम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही दिया था. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस में टिकट की बात हो रही थी, तो जोधपुर के लिए करण सिंह उचियारड़ा का नाम सामने आया. जहां सब ने एक सुर में कहा कि इससे मजबूत कोई नहीं हो सकता है. कांग्रेस देश को बचाने की बात करती है. संसद में सांसद बोलने वाला होना चाहिए, गूंगा पहलवान का क्या काम है.
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए शेखावाटी भाषा में जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि शेखावत तो हमारे शेखावाटी के रहने वाले हैं. शेखवात पर चुटकी लेते हुए कहा कि करण सिंह ने उनकी पोल खोल दी है. मैं तो उनको शेखावाटी ले जाने के लिए आया हूं.
'बीजेपी बना रही हिंसा टकराव और प्रतिशोध माहौल'
पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा कि आप लोग शेखावाटी के भाई पर नहीं बल्कि जोधपुर के कारण सिंह पर विश्वास करो. उन्होंने कहा कि जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत जलशक्ति मंत्री बने, लेकिन एक लोटा पानी तक नहीं पिलाया. म्हरा आला कमान रंधावा ने आप लोगों को देखकर कहा कि इस बार को मजा आ गया है. मंत्री जी रो तो मोरिया बोल दिया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने करण सिंह उचियारड़ा की तारीफ करते हुए कहा, "इस बार कांग्रेस इतिहास रचेगी. यह चुनाव वर्तमान और भविष्य के बीच में है. बीजेपी हिंसा टकराव और प्रतिशोध माहौल बना रही है." पायलट ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "वे जानबूझकर नीतिगत तरीके से संस्थाओं की पारदर्शिता को खत्म कर रहे हैं. हमारे खाते सीज कर लिए हैं. अब यह तो निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि सभी को समान अवसर मिले.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के नागौर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 करोड़ का अवैध डोडा चूरा बरामद