Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए भरतपुर पुलिस (Bharatpur Police) मुस्तैद है. 'ऑपरेशन निर्भय' के तहत एक दिन में 1001 अपराधियों को धर दबोचा गया. अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान भरतपुर, धौलपुर सवाई माधोपुर, करौली, गंगापुर सिटी और डीग जिलों में शुरू किया गया है.


पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने भरतपुर रेंज के 6 जिलों में ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था. ऑपरेशन निर्भय के तहत पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है. 


पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन निर्भय'


अवैध हथियार रखने के आरोप में भरतपुर पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से 2 कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 1 चाक़ू बरामद हुए. हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी बदमाश और वांछित चल रहे 69 अपराधियों को धर दबोचा गया. अवैध शराब बेचने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा. 19 लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 11 सौ 83 अवैध शराब के पव्वे, 28 बियर जब्त की गईं. पुलिस ने सट्टे की खाई करते हुए 16 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 3 सौ 15 रुपये जब्त किए गए. शांतिभंग के आरोप में 142 लोगों पर शिकंजा कसा गया.


सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भरतपुर जिले में एक दिवसीय निर्भय अभियान चलाया गया था. अभियान के लिए 88 पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी. टीम में 450 पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस की टीमों ने 3 सौ जगह दबिश देकर 258 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया.


एक दिन में 1001 अपराधी गिरफ्तार


भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि  लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गयी है. भयमुक्त वातावरण में चुनाव करने के लिए अपराधियों पर कार्यवाही जरूरी है. भरतपुर संभाग के सभी 6 जिलों में 264 टीमों का गठन किया गया. टीम में 1078 पुलिस अधिकारियों और जवानों को शामिल किया गया. पुलिस की टीमों ने भरतपुर रेंज में लगभग 1059 स्थानों पर दबिश देकर 1001 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.


ऑपरेशन निर्भय के तहत की गई कार्यवाही एक दिन की है. कार्यवाही के दौरान वांछित, इनामी, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को धर दबोचा गया. पुलिस की कोशिश है की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखी जा सके. 


Kota: 'अकाउंट में 30 लाख डालो नहीं तो...', कोटा में NEET की छात्रा का अपहरण