Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुछ नामों ने हैरान किया. तो वहीं, 15 मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया. इनमें से कुछ सांसदों ने तो पार्टी का फैसला स्वीकार कर संतोष कर लिया लेकिन कुछ आलाकमान से बेहद नाराज दिख रहे हैं. इसी कड़ी में चूरू से सिटिंग सांसद राहुल कस्वां की नाराजगी भी सामने आ रही है.
राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी आलाकमान के सामने सवालों की झड़ लगा दी है. उन्होंने लिखा, 'आखिर मेरा गुनाह क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था? मेहनती नहीं था, निष्ठावान नहीं था या दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था और क्या चाहिए था?'
'किसी के पास नहीं सवालों का जवाब'
इतना ही नहीं, राहुल कस्वां ने आगे लिखा कि इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है. कोई नहीं बता पा रहा कि उनकी गलती क्या है. पोस्ट में सांसद ने लिखा, 'जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं.'
क्या इस वजह से बीजेपी ने काटा राहुल कस्वां का टिकट?
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि राहुल कस्वां की वजह से राजेंद्र राठौड़ विधानसभा चुनाव हार गए. ऐसे में यही वजह है कि उनके लिए लोकसभा के रास्ते बंद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च के बाद, कई सीटों पर 4 तो कहीं एक ही नाम