एक्सप्लोरर
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: रणधीर सिंह भिंडर 11 साल बाद BJP में शामिल, राजसमंद से टिकट को लेकर क्या बोले?
Election 2024: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि 11 साल का वनवास खत्म हुआ. पहले भी बीजेपी में ही था और खूब काम किया, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि अलग होना पड़ा.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में भारी उठा पटक देखने को मिल रही है. राजस्थान के लगभग हर क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. ऐसे से मेवाड़ का एक बड़ा नाम जनता सेना पार्टी प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर (Randhir Singh Bhinder) भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भिंडर पहले बीजेपी से ही विधायक थे और 11 साल पहले अलग होकर पार्टी बनाई थी. अब अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीट में से तीन पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसमें उदयपुर में मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा में महेंद्रजीत सिंह मालवीय और चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को मैदान में उतारा गया है. वहीं अभी राजसमंद लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं हुआ है. वहीं राजपूत बहुल इस लोकसभा सीट से पिछले चुनाव में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद बनी थीं. हाल ही में इस सीट से राजेंद्र राठौड़ को भी उतारने की चर्चा चली थी, लेकिन अब रणधीर सिंह भिंडर के बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें राजसमंद सीट से प्रत्याशी बनाने की चर्चा चलने लगी है.
क्या बोले रणधीर सिंह भिंडर?
वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि 11 साल का वनवास खत्म हुआ. पहले भी बीजेपी में ही था और खूब काम किया, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि अलग होना पड़ा. अलग रहकर भी संघर्ष किया, लेकिन कांग्रेस में नहीं गए. इस बार सीपी जोशी का फोन आया और कहा कि आपको पार्टी में शामिल कर रहे हैं, तो हम आ गए.
राजसमंद सीट से टिकट मिलने की चर्चा पर भंडर ने एबीपी न्यूज से कहा कि मुझे नहीं लगता की अभी टिकट मिलने की कोई बात होगी, क्योंकि कल ही तो पार्टी में ज्वाइन हुआ हूं. अब देखते हैं आगे क्या होता है. वहीं जनता सेना पार्टी को लेकर भिंडर ने कहा कि अभी मंगलवार तक उदयपुर पहुंचूंगा, इसके बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर बीजेपी में शामिल होने की आगे की प्रक्रिया पर काम करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion