Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया. शुक्रवार देर शाम उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. पायलट ने बताया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में टिकट किसे मिलना चाहिए किसे नहीं. इसके अलावा पायलट ने भजनलाल सरकार, राहुल गांधी की न्याय यात्रा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, विधानसभा में कांग्रेस की हार सहित कई मुद्दों पर बात की.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर यह कहा


सचिन पायलट ने कहा, "समाज में जिनकी बात नहीं सुनी जा रही, शोषित वर्ग और जो खुदको दबा हुआ महसूस कर रहे हैं उनके लिए लिए राहुल गांधी की न्याय यात्रा है. इस न्याय यात्रा के जरिए उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है. यह कांग्रेस पार्टी की जरूरत नहीं देश की जरूरत है. जो पिछले 10 साल में वातावरण बना है, एजेंसियों को खोखला करने का काम किया है. आंकड़े देख लीजिए, जो एजेंसियों से छापे पड़े हैं, उनमें 96 प्रतिशत विपक्ष पर की है. यह सब बातें नौजवान देख रहा है."

 

विधानसभा में हार पर क्या बोले

सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने बड़ी कोशिश की कि 30 साल की परंपरा टूटे, जो पांच पांच साल के चली आ रही है लेकिन नहीं हो पाया. इसका खेद हैं लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ. वहीं चुनाव के बाद उप चुनाव हुआ. इसमें सारी मान मर्यादा को तोड़कर, चलते चुनाव में आचार संहिता लगाते हुए जहां एक मास्टर का ट्रांसफर नहीं कर सकते उसमें भाजपा के उम्मीदवार को मंत्री की शपथ दिला दी. लेकिन जनता ने हमे जिताया. तो तीन हफ्ते में जनता आयना दिखा रही है. कोई भी ना समझे की जनता हमेशा हमारे साथ रहेगी.

 

लोकसभा की तैयारी पर क्या बोले पायलट?

 

सचिन पायल ने कहा, "लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारी चल रही है. दो तीन मीटिंग हुई है, सलेक्शन कमेटी की, कोर्डिनेशन कमेटी की, सभी नेताओं से चर्चा हुई है. अलग अलग लोकसभा क्षेत्र से फीडबैक ले रहे हैं. एआईसीसी ने भी कहा है कि समय से पहले हम हमारे लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम डिसाइड करें ताकि चुनाव प्रचार का समय मिले. यह चुनाव डू और डाई का चुनाव है. इंडिया एलाइंस पूरी मजबूत है. कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को टक्कर दे सकती है लेकिन राज्यों की पार्टियों के साथ हम लोकसभा की लड़ाई लड़ेंगे." 

 

'लोकसभा में ऐसे हो टिकट वितरण'

 

वहीं लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "लोकसभा में टिकट का वितरण दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की टॉप कमेटी करती है, लेकिन मैं कह रहा हूं कि मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि नए लोगों को मौका देना चाहिए. जब तक नए लोगों को मौका नहीं देंगे ऊर्जा का संचार नहीं होगा. रिकॉर्ड देखिए, जब जब नौजवान पर दांव खेला है वहां सफलता मिली है. विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने किया है."

 


राम मंदिर पर क्या कहा?

पायलट ने राम मंदिर को लेकर कहा, "मुझे तो नहीं चाहिए आमंत्रण, मेरा मन करेगा तब जाऊंगा. इसे राजनीति के नजरिए से देखन गलत है. आप किसकी पूजा करते हैं, कब व्रत रखते है, कब मंदिर जाते हैं, कब दर्शन करते हैं, यह आदमी और उसके परिवार की श्रद्धा का भाव है. रामलला तो कण कण में बसे हैं. राम के बिना तो श्रष्टि भी अधूरी है."

 

ये भी पढ़ें