Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. इस बीच राजस्थान कांग्रेस की नेत्री और पूर्व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत गुरुवार (7 मार्च) को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर थीं. अपने राजस्थान दौरे के दौरान गुर्जर समाज की बड़ी नेत्री शकुंतला रावत ने लोकसभा चुनवा की तैयारियों और उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की. 


जोधपुर में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा सीटों पर जल्द कांग्रेस प्रत्याशियों घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 25 की 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.


'बीजेपी सिर्फ घोषणाएं करती है'
इसके साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा चल रही है, जिस तरह से न्याय यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है, उससे पूरे देश का माहौल बदल रहा है. शकुंतला रावत ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार सिर्फ घोषणा करने में एक नंबर पर है. अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी, तो जनता को पता चल रहा है कि जनता के लिए जो हमारी योजना थी उन सभी योजनाओं पर स्टॉप लगा दिया गया है.


राजस्थान की सरकार में काम की स्पीड पर भी रोक लगा चुकी है. राजस्थान से एक मैसेज पूरे देश में जा रहा है कि बीजेपी की सरकार किस तरह से कम कर रही है. किसी भी डिपार्टमेंट ने काम करना शुरू भी नहीं किया है. कम से कम यह सरकार जो काम चल रहे थे. उसे तो जारी रख सकती थी.


'बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर काम रही है'
पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में सिर्फ धर्म के नाम पर काम कर रही है. बीजेपी रोजाना ऐसी घोषणा कर रही है, जो कभी पूरी होने वाली नहीं है. बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा या कोई योजना नहीं है, जिससे उनकी सोच गांव-गांव ढाणी तक पहुंच रही हो. वहीं बीजेपी की देश में 400 पार सीटों पर जीत के दावे पर शकुंतला रावत कहा कि भाषणों में वह कुछ भी कह सकते हैं. 400 पार कुछ भी नहीं है. 


चुनाव में आप देखेंगे जिस तरह से श्रीगंगानगर में उपचुनाव में आपने देखा होगा कि जिन्हें मंत्री बना दिया गया, विभाग दे दिया गया फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया. उनके मंत्री पद को भी करारा जवाब देते हुए उनको हरा दिया. अब जनता जाग गई है, उन्हें पता है कि बीजेपी सिर्फ भाषण देती है. खोकली घोषणाएं करती है, वो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.


'राजस्थान की 25 सीटों पर कांग्रेस को मिलेगी जीत'
पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व तैयारी में जुटा है. साथ ही जनता की भी राय ली जा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिसे भी टिकट दिया जाएगा, वह सभई मंजूर होगा. हमारे सांसद यहां से जीत कर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, मैं उसी हिसाब से बता रही हूं कि राजस्थान में हम 25 की 25 सीटे जीतेंगे.


पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कांग्रेस को छोड़कर जाने वाले नेताओं के बारे में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें कोई रोकेगा नहीं. आना जाना लगा रहता है, कभी बीजेपी वाले कांग्रेस में आते हैं, तो कभी कांग्रेस वाले बीजेपी में जाते हैं. इससे कांग्रेस पार्टी पर किसी भी तरह का फर्क पड़ने वाला नहीं है, जिसको जाना है, वो जा सकता है.


'100 दिन की कार्य योजना में कुछ काम नहीं हुआ'
पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बीजेपी की काम करने की नीति तो हमें लग नहीं रही है. तीन महीने में उन्होंने कुछ काम किया होगा. 100 दिन की उनकी कार्ययोजना में भी कोई काम नहीं हुआ है. पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने परीक्षा रद्द करके फिर से पेपर करवाकर लोगों को नौकरियां दी है.


अब बीजेपी की सरकार बनने की बाद पेपर रोजाना लीक हो रहे हैं, उस पर बीजेपी वाले कुछ बोल नहीं रहे हैं. कांग्रेस सरकार में जो काम हुए हैं, उसका एक चौथा हिस्सा भी बीजेपी काम कर दे, तो हम मान लेंगे, लेकिन बीजेपी उतना भी नहीं कर पाएगी.