Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के किन विधायकों मिल सकता है टिकट? टीकाराम जूली ने दिए ये संकेत
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कांग्रेस की तैयारियां पुख्ता हैं. सभी लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
Rajasthan: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियों ने दम झोंकना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने चुनावी सभा का एलान भी कर दिया है. इस बीच आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तैयारियां पुख्ता हैं. सभी लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं.
क्या कांग्रेस विधायकों को देगी लोकसभा का टिकट?
टीका रामजूली ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि एआईसीसी (AICC) भी अपना सर्वे कर फीडबैक ले रही है. पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों पर फैसला करेगी. वहीं मौजूदा विधायकों को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निश्चित तौर हमारा इस पर फोकस रहेगा, कई विधायकों को लेकर जनता ने डिमांड भी की है. जिन विधायकों को सांसद का चुनाव लड़ाया जा सकता है, उन्हें जरूर मौका मिलेगा.
#WATCH | Jaipur: On the upcoming Lok Sabha elections 2024, Rajasthan LoP Tika Ram Jully says, "The preparations are up to the mark...Observers have been put on all Lok Sabha seats...AICC also does its survey and takes feedback...The party will soon decide on the candidates..."… pic.twitter.com/9FJHHqb95j
— ANI (@ANI) February 17, 2024
इनको मिल सकता है टिकट
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए क्या रणनीति बनानी है इसपर काम चल रहा है. वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला को झुंझुनूं लोकसभा सीट, दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को दौसा लोकसभा सीट, टोंक सवाई माधोपुर से देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीणा को लोकसभा में उतारने की तैयारी है. कई सीटों पर विधायकों को लड़ाया जा सकता है.