Rajasthan: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियों ने दम झोंकना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने चुनावी सभा का एलान भी कर दिया है. इस बीच आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तैयारियां पुख्ता हैं. सभी लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं. 


क्या कांग्रेस विधायकों को देगी लोकसभा का टिकट?
टीका रामजूली ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि एआईसीसी (AICC) भी अपना सर्वे कर फीडबैक ले रही है. पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों पर फैसला करेगी. वहीं मौजूदा विधायकों को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निश्चित तौर हमारा इस पर फोकस रहेगा, कई विधायकों को लेकर जनता ने डिमांड भी की है. जिन विधायकों को सांसद का चुनाव लड़ाया जा सकता है, उन्हें जरूर मौका मिलेगा.






इनको मिल सकता है टिकट
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए क्या रणनीति बनानी है इसपर काम चल रहा है. वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला को झुंझुनूं लोकसभा सीट, दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को दौसा लोकसभा सीट, टोंक सवाई माधोपुर से देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीणा को लोकसभा में उतारने की तैयारी है. कई सीटों पर विधायकों को लड़ाया जा सकता है.