Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. मेवाड़ वागड़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नहीं आये. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी का नहीं आना मुद्दा बन गया है. मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेताओं को उतार दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभाएं और रोड शो किए. चुनावी सभा स्टार प्रचारकों के नदारद रहने का जवाब एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चौधरी ने दिया.
मेवाड़ वागड़ में प्रचार करने क्यों नहीं आये स्टार प्रचारक?
19 अप्रैल को प्रथम चरण की चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बीजेपी ने मेवाड़ वागड़ में मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया था. उदयपुर शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. पीएम नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा में सभा हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में रोड शो किया. मुख्यमंत्री भजनलाल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और बालकनाथ ने भी रोड शो किए. कांग्रेस की तरफ से प्रचार अभियान की कमान पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने संभाली. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार से दूरी बनाना चर्चा का विषय बन गया है. राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरा मार्च महीन में बांसवाड़ा जाकर सभा की थी.
एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चौधरी ने जानें क्या दिया जवाब?
एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चौधरी ने बताया कि राजस्थान में सबसे बड़े नेता अशोक गहलोत हैं. चुनाव प्रचार की कमान संभालने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जरूरी नहीं समझा कि बाहर से किसी को बुलाया जाए. उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत का आना जीत की गारंटी है. जरूरत के हिसाब से केंद्रीय नेतृत्व चुनाव प्रचार करने आया है."
उन्होंने जयपुर का उदाहरण दिया. घोषणा पत्र के समय मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जयपुर आए थे. गंगानगर, जोधपुर में राहुल गांधी ने सभाएं की. संदीप चौधरी ने बताया कि जरूरत के हिसाब से केंद्रीय नेतृत्व का कार्यक्रम होता है.