भरतपुर में EVM की त्रिस्तरीय सुरक्षा, CCTV और ड्रोन से भी हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी
Bharatpur Lok Sabha Seat: प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया है. भरतपुर में स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी की जा रही है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया. भरतपुर सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टियों ने जमा करा दिया है. मतदान सामग्री रखने के लिए महारानी जया कॉलेज में व्यवस्था की गयी है.
स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सीलिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी.
स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. बाहर सुरक्षा कर्मियों का सख्त पहरा लगाया गया है. ईवीएम का आंतरिक घेरा सीआरपीएफ के हवाले है. सीआरपीएफ के जवान हथियारों से लैस सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी के जवान भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरों से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है.
CRPF समेत राजस्थान पुलिस की तैनाती
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद ईवीएम महारानी जय कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर की गयी है. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा का घेरा है. पहला सुरक्षा घेरा सीआरपीएफ, दूसरा सुरक्षा घेरा आरएसी और तीसरा जिला पुलिस का है.
सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के क्षेत्र में बेरिकेटिंग की गई है. आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. 4 जून तक ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा जायेगा.