एक्सप्लोरर
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत का है कब्जा, क्या है यहां का सियासी समीकरण?
Jhalawar Baran Lok Sabha Election 2024: वसुंधरा राजे को CM नहीं बनाए जाने से राजनीतिक गलियारे में चर्चा इस बात की भी है कि कहीं वसुंधरा राजे लोकसभा का चुनाव तो नहीं लड़ेंगी या नहीं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट बीजेपी का अभेद गढ हैं और इस सीट को जीत पाना कांग्रेस के लिए नामुकिन सा लग रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह इस सीट पर बडी जीत दर्ज करते आए हैं, यहां कांग्रेस ने अपने सारे दाव लगा लिए और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन सहित उनकी पत्नी उर्मिला जैन पर भी दाव लगाया लेकिन सारे दाव पेच कांग्रेस के यहां नहीं चले और मुकी खानी पड़ी. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति इस बार भी मजबूत है, लेकिन टिकट मिलने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी.
झालावाड़ और बारां जिले में चार-चार विधानसभा है. इसमें बारां में बीजेपी के पास चारों की चारों विधानसभा सीट है, जबकि झालावाड़ में खानपुर को छोडकर सभी तीन विधानसभा बीजेपी के पास है. बारां जिले में बारां, छबडा, अंता और किशनगंज विधानसभा आती है जो बीजेपी के पास है जबकी जबकि झालावाड़ में झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना और डग विधानसभा आती है. जिसमें से खानपुर छोड़कर सभी बीजेपी के पास है. खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर विधायक हैं, जबकि झालरापाटन से वसुंधरा राजे, डग से कालूराम और मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद विधायक हैं. वहीं अंता से कंवर लाल मीणा, बारां से रामस्वरूप बैरवा, छबडा से प्रताप सिंह सिंघवी और किशनगंज से ललित मीणा विधायक हैं.2019 में यहां बीजेपी को मिली थी बड़े अंतर से जीत
बीजेपी के दुष्यंत सिंह यहां लगातार जीत दर्ज करते आए हैं और इस बार भी उनकी स्थिति मजबूत है, लेकिन टिकट पार्टी किसे देती है, यह बड़ा सवाल है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने और केवल विधायक रह जाने से राजनीतिक गलियारे में चर्चा इस बात की भी है कि कहीं वसुंधरा राजे लोकसभा का चुनाव तो नहीं लड़ेगी या पार्टी उन्हें प्रत्याशी बना सकती है. वर्ष 2014 में बीजेपी के दुष्यंत सिंह को 6,76,102 वोट मिले और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 3,94,556 वोट मिले और बीजेपी यहां से 2,81,546 वोटों से जीत गई थी. वहीं 2019 में बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 4,53,928 वोटों से हराया. दुष्यंत सिंह को 8,87,400 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 4,33,472 वोट मिले.
जातिगत आंकड़ों में कई जातियां करती है वोट प्रभावित
झालावाड़ व बारां लोकसभा सीट पर कई जातियां अपना प्रभुत्व रखती हैं, जिसमें पाटीदार, लोधा, मीणा, धाकड, भील, राजपूत, सहरिया, मेघवाल, दांगी, भोई, ब्राह्मण सहित अन्य जातियां हैं. अलग-अलग विधानसभा में जातिगत गणित अलग है, लेकिन मुख्य रूप से जातियों में भी पिछले चुनाव की तुलना करें तो बीजेपी के वोटर्स लगातार बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने को मजबूर हुई थी महिला, दोनों की गई जान, अब हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement