Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे. जिसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत कुल 114 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की चार महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही हैं. इस बार कई बड़े चेहरे दल बदल चुके हैं. जिनपर इस बार सबकी नजरें टिकीं हुई हैं. इसमें कई चेहरे ऐसे भी हैं जो कई बार के सांसद हैं, कुछ केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्य मंत्री हैं. उन सीटों पर मामला पूरी तरह से आमने-सामने वाला है. इनके साथ ही कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 


श्रीगंगानगर से कांग्रेस के टिकट पर कुलदीप इंदौरा तो बीजेपी की प्रियंका बालन आमने-सामने हैं. करौली धौलपुर से कांग्रेस के भजनलाल जाटव तो बीजेपी की इंदु देवी जाटव, नागौर से कांग्रेस और आरएलपी गठबंधन के हनुमान बेनीवाल तो बीजेपी की ज्योति मिर्धा, जयपुर शहर से कांग्रेस के प्रताप सिंह खचारियावास तो बीजेपी की मंजू शर्मा, बीकानेर से कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल और बीजेपी की तरफ से अर्जुन राम मेघवाल आमने-सामने हैं.


इन दिग्गजों के बीच है मुकाबला
चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां तो बीजेपी के देवेन्द्र झाझरिया, झुंझुनू से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला तो बीजेपी के शुभकरण चौधरी, सीकर से कांग्रेस और सीपीआईएम गठबंधन के अमराराम तो बीजेपी के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा तो बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह, अलवर से कांग्रेस के  ललित यादव तो बीजेपी के भूपेंद्र यादव मैदान में हैं. भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव तो बीजेपी के रामस्वरूप कोली, दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा तो भाजपा की तरफ से कन्हैया लाल मीणा आमने-सामने हैं. 


आंकड़ों में पहले चरण का मतदान 
19 अप्रैल को कुल 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें 1 करोड़, 32 लाख 89 हजार 538 पुरूष और 1 करोड़ 20 लाख 25 हजार 699 महिला मतदाता हैं. इस बार ट्रांसजेंडर 304 मतदाता हैं. मतदान केंद्र 24 हजार 810 बनाए गए हैं. शहर में 5061 और ग्रामीण क्षेत्र में 4692 केंद्र हैं. कुल 114 प्रत्याशी हैं जिसमें महिला 12 और पुरुष 102 हैं. 


ये भी पढ़ें- शांति धारीवाल ने ओम बिरला से मांगा 10 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- 'जनता को पीएम मोदी नहीं...'