Dry Day In Rajasthan:  देश में प्रथम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तयारी कर ली गई है. कल सुबह मतदान दल मतदान करने के लिए बूथ के लिए रवाना किये जायेंगे. मतदान दलों प्रशिक्षण दे दिया गया है अंतिम प्रशिक्षण कल सुबह देने के बाद उन्हें बूथ के लिए रवाना किया जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. 


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, वित्त (आबकारी) विभाग, जयपुर, राजस्थान के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसलिए सम्पूर्ण भरतपुर एवं डीग जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित किया गया है. आज शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. 


19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही भरतपुर एवं डीग जिले के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे उन मतदान क्षेत्रों के बाहर अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों की बॉर्डर से किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्ति 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा. अगर कहीं पुर्नमतदान होता है तो पुर्नमतदान की तारीख को पुर्नमतदान  होने तक और 4 जून को मतगणना वाले दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है. 


स्कूल की बसों का किया अधिग्रहण 
परिवहन विभाग द्वारा मतदान कराने के लिए मतदान दलों को बुधों पर भेजने  के लिए प्राइवेट बसों को और निजी स्कूल संचालकों की बसों का अधिग्रहण किया है जो मतदान दलों को लेकर बूथों पर लेकर जायेंगे.


निर्वाचन मशीनरी और पुलिस रखेगी नजर 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालना कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों, धर्मशालाओं आदि जहां पर बाहरी व्यक्तियों को ठहराया जाता है. उनकी निगरानी करने, गेस्ट हाऊस,लॉज, होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी और उनका सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने के लिए  लिए चेक पोस्ट स्थापित की गई है.


ये भी पढ़ें: Watch: रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा, जुलूस में जमकर थिरके बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी