Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में मेवाड़ की सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. मेवाड़ की उदयपुर सीट पर कांग्रेस के ताराचंद मीणा और बीजेपी के प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने अपना नामांकन भर दिया है. इनके अलावा दोनों पार्टियों के और भी दिग्गज नेता अपना नामांकन कब भरेंगे अब यह तय हो चुका है. 


इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय अलग-अलग दिन अपना नामांकन भरेंगे. इनकी नामांकन सभा में कौन नेता आएंगे यह भी प्रस्तावित हुआ है. इनमें सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत का आना प्रस्तावित है.


सीपी जोशी 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना नामांकन भरेंगे. इसकी तैयारी में चित्तौड़गढ़ बीजेपी जुट गई है. दो बार से लगातार सांसद सीपी जोशी की इस सभा में बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी.


उदयलाल आंजना 
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. आंजना विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी थे और हार गए थे. आंजना अपना नामांकन गुरुवार (4 अप्रैल) को भरेंगे. नामांकन वाले दिन सभा होगी, जिसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का आना प्रस्तावित है. साथ ही पार्टी से इनके साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भी आने की बात चल रही है. 


महेंद्रजीत सिंह मालवीय 
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय गुरुवार (4 अप्रैल) को अपना नामांकन भरेंगे. इसके पहले 2 अप्रैल को नामांकन भरना तय हुआ था. इनकी नामांकन सभा में सीएम भजनलाल शर्मा आएंगे. यहां से अभी कोई कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ है. भारत आदिवासी पार्टी के प्रमुख चेहरे राजकुमार रोत यहां से चुनावी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें- Summer Special Trains 2024: गर्मियों में यात्रियों को मिलेगा इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा, जुलाई तक चलाने का हुआ फैसला