Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. तीन चरणों में मतदान पूरा हो चुका है. चार चरणों में मतदान बाकी है. बता दे की राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. देशभर की लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद चुनावी नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. जैसे-जैसे चुनावी नतीजे की तारीख करीब आ रही है. वैसे-वैसे राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा दिए गए बयान जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और अमेठी से स्मृति ईरानी हार रही है. इस बयान को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हास्यपद बताया है.
'अपना दिल बहला सकते हैं'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 4 जून तक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे बयान देकर अपना दिल बहला सकते हैं. और वो खुश हो सकते हैं. चुनाव परिणाम के बाद गहलोत अपने घर से बाहर निकलने व प्रदेश की जनता को अपना मुंह दिखाने में शर्म महसूस करेंगे. साथ ही सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता 5 महीने पहले ही कांग्रेस को आईना दिखा चुकी है.
'देश पहले ही उठा चुका है भारी नुकसान'
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को प्रदेश की जनता ने नकारा है. वो अब अनर्गल बयान बाजी कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस की सांप्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश पहले ही भारी नुकसान उठा चुका है. कांग्रेस देश की आस्था और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है.
'कांग्रेस अपना अधिकार खो चुकी है'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत सरकार को सत्ता में फिर से कब्ज होने का अब कोई हक नहीं है. उनके सांप्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश पहले ही भारी नुकसान उठा चुका है. अब और नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र की सुरक्षा को सुधार नहीं कर सकते. हमारी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते. हमारी विरासत और विकास की यात्रा के साथ नहीं चल सकते हैं. उन्हें सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस अपना अधिकार खो चुकी है.
'स्मृति ईरानी हार रही है चुनाव'
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रायबरेली सीट का ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. साथ ही अमेठी से चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी के बारे में कहा कि वो भी चुनाव हार रही है. इस बयान के आने के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट को पांचवीं बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की छानबीन शुरू