Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान की राजनीति के लिए बुधवार (14 फरवरी) का दिन काफी अहम रहा. बुधवार को जयपुर में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी थे. गांधी परिवार के राजस्थान आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और अन्य नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने कहा कि 'हमारा एक ही लक्ष्य है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने.'


मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
सोनिया गांधी के नामांकन के बाद प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि 'सोनिया गांधी जी के साथ राहुल जी और प्रियंका जी का आना खुशी की बात है. सोनिया जी को राजस्थान से राज्यसभा प्रत्याशी नामित करने से पार्टी को बल मिलेगा. राजस्थान में कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को जिताने और आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जान लगा देंगे. हमारा एक ही लक्ष्य है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने. इस दिशा में हम सब साथ मिलकर काम करेंगे.'


राजस्थान को मिलेगा बड़ा लाभ
डोटासरा ने आगे कहा कि 'सोनिया गांधी जी का राजस्थान की मिट्टी से सदैव गहरा लगाव और जुड़ाव रहा है, उनके यहां आने से प्रदेश गौरवान्वित है. हमें पूर्ण विश्वास है कि सोनिया गांधी जी उच्च सदन राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर प्रदेशवासियों की आवाज बनेंगी. प्रदेश के विकास व जनहित के मुद्दों को नया बल मिलेगा. सोनिया गांधी जी के राजनीतिक जीवन का व्यापक अनुभव, राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्धता व समर्पण एवं वंचित वर्ग के लिए उदार दृष्टिकोण का निश्चित रूप से राजस्थान को बड़ा लाभ मिलेगा.'


बता दें पीसीसी चीफ के राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने के बयान पर वहां मौजूद सभी विधायकों और पार्टी नेताओं ने समर्थन किया. दरअसल राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हुई है, जिसमें एक सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सांसद थे. मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट से सोनिया गांधी उच्च सदन पहुंचेंगी.



ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा की सभी सीटों के लिए बीजेपी का बड़ा फैसला, इन नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी