Congress Candidate List 2024: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (12 मार्च) को राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान हैं. इस लिस्ट में भरतपुर (Bharatpur) लोकसभा सीट से संजना जाटव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस बार कांग्रेस पार्टी अलग रणनीति बनाते हुए लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर कर रही है.
संजना जाटव भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के भुसावर की रहने वाली हैं. संजना जाटव की शादी अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल कप्तान सिंह से हुई है. संजना जाटव ने एलएलबी तक की पढ़ाई की है. संजना अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं. संजना प्रियंका गांधी की गुड लिस्ट वाले नेताओं में से एक हैं. संजना प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान से जुड़ी हुई हैं.
इससे पहले अलवर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कठूमर विधानसभा सीट पर 2023 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर संजना जाटव लड़ चुकी है. संजना जाटव को कुछ ही वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश खींची से मात्र 409 वोट से संजना जाटव हारी थीं.
बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
वहीं भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव और बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के बीच सीधी टक्कर देकने को मिलेगी. रामस्वरूप कोली 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बयाना लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने थे. वहीं इस बार बीजेपी ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली का टिकट काट कर रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. वहीं इस बार कांग्रेस दावा कर रही है कि पार्टी को बढ़त मिलेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी का दवा है कि इस बार भी सभी 25 सीट पर बीजेपी की जीत होगी. अब इस बार सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा यह देखने वाली बात होगी.