Rajasthan Election 2024: इस दिन जारी होगी राजस्थान की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि 27 मार्च और 4 अप्रैल को राजस्थान में मतदाना सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. फिर, 28 मार्च और 5 अप्रैल को लिस्ट जारी होगी.
![Rajasthan Election 2024: इस दिन जारी होगी राजस्थान की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम Lok Sabha Election Rajasthan Voter List to be released on 27 March Know How to check your name Rajasthan Election 2024: इस दिन जारी होगी राजस्थान की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/9c113f79f0a482a0704fad3248cd39171710669532041584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections Voters List: राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी वोटर्स को अपने मतदान का अधिकार पूर्ण रूप से मिल सके, इसके लिए वोटर्स लिस्ट तैयार की जा रही है. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी है कि राज्य में दो चरणों में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का कहना है, '20 मार्च को हम 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के बारे में सूचित करेंगे. 28 मार्च को हम 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के बारे में सूचित करेंगे. वहीं, 27 मार्च और 4 अप्रैल को मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और 28 मार्च को पहले चरण की वोटर्स लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 5 अप्रैल की मतदाता सूची जारी होगी.'
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Chief Electoral Officer Praveen Gupta says, "On March 20, we will notify about the voting that will take place on April 19. On March 28, we will notify about the voting that will take place on April 26... We will finalise the voter list on March 27 and… pic.twitter.com/isUI5qFkFA
— ANI (@ANI) March 17, 2024
16 हजार नए वोटर्स ने जुड़वाया नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर्स लिस्ट में नाम जुड़वाने की आखिरी तारीख 17 मार्च थी. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से 'आओ बूथ चलें' कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जो कि काफी सफल रहा. इस अभियान के तहत सात लाख लोगों ने वोटर्स लिस्ट में अपना नाम चेक किया. साढ़े चार लाख लोगों ने बूथ पर आकर अपना नाम देखा, तो वहीं, करीब दो लाख लोगों ने वीएचए एप का इस्तेमाल किया. 16 हजार लोगों ने वोटर्स लिस्ट में अपना नाम भी जुड़वाया.
राजस्थान में दो चरण में होने हैं चुनाव
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा 26 अप्रैल को होगा. पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर रूरल, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटें शामिल हैं.
वहीं, 26 अप्रैल को जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें टोंक- सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावार- बारां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: 'कांग्रेस के खाते जब्त किए गए लेकिन...', इलेक्टोरल बांड पर सचिन पायलट का बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)