Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लोक सभा की तैयारी में जुट गई है. यूपी की उन महत्वपूर्ण लोक सभा सीटों पर भाजपा ने फोकस किया है जहां पर भाजपा को हार मिली है. इसके लिए बीजेपी ने राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोक सभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को यूपी की चार लोक सभा सीटों पर उतार दिया गया है. लोकसभा की ये सीटें अभी भाजपा के पास नहीं हैं.


इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इन सीटों पर पर जीत की उम्मीद लगाए बैठे हुई है. इन सीटों पर अगर बीजेपी को जीत मिलती है तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी को डोडबल्लापुर सीट पर 15 सालों के बाद जीत मिली है. कर्नाटक की डोडबल्लापुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार धीरज मुनिराज (31) ने 30 हजार से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट के प्रभारी सतीश पूनियां ही थे. 


इन सीटों की दी है जिम्मेदारी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने को लेकर देश के सभी राज्यों में लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के केंद्रीय और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के प्रवास तय किए गए हैं.  जिसमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को उत्तर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें संभल, मुरादाबाद, मैनपुरी और अमरोहा सीटें हैं. जिन पर  सतीश पूनियां और जितेंद्र सिंह के जून माह में लगभग 10 दिन के प्रवास होंगे.  प्रत्येक लोकसभा सीट पर 2 दिन का प्रवास होगा . 


इन राज्यों में भी मिली चुकी है जिम्मेदारी 
इससे पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सतीश पूनियां को गुजरात, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार व चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी थी. गुजरात, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर सतीश पूनियां ने भाजपा को जीत भी दिलाई है. पूर्व के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हे ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इन सीटों पर पूनियां जून में रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Congress Meeting: दिल्ली की बैठक से राजस्थान के कांग्रेसियों को बड़ी उम्मीद, हो सकता है यह बड़ा असर, जानें