INDIA TV and CNX Survey: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में होने हैं.इसकी तैयारियां राजनीतिक दलों ने तेज कर दी हैं. राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस वजह से वहां राजनीतिक दल दोनों चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव के ठीक बाद ही लोकसभा चुनाव में उतरना पड़ेगा. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जहां तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रहा है, वहीं 26 विपक्षी दलों ने एक होकर वन-टू-वन मुकाबले के लिए INDIA नाम का गठबंधन बनाया है. एनडीए जहां एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव मैदान में होगा, वहीं विपक्षी खेमा अभी चेहरे की तलाश कर रहा है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इन तैयारियों के बीच सीएनएक्स नाम की एजेंसी ने एक सर्वे किया है. यह सर्वे इंडिया टीवी के लिए किया गया है. इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं.
कैसा रहेगा किस दल का प्रदर्शन
इस सर्वे में यह देखा गया कि अगर आज लोकसभा के चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी और कांग्रेस में किसे कितनी सीटें मिलेंगी? इस सर्वे के परिणाम बताते हैं कि अगर आज लोकसभा के चुनाव करा लिए जाएं तो 25 में से 21 सीटें बीजेपी जीत सकती है. कांग्रेस के खाते में तीन सीटें जाती हुई दिख रही हैं. एक सीट अन्य को मिलने के आसार हैं.
वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का 49 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
अगर क्षेत्रवार पार्टियों की स्थिति की बात करें तो हाड़ौती की सात में से छह सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को वहां एक सीट मिल सकती है. इसी तरह मारवाड़ में बीजेपी को पांच और कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मेवाड़ की आठ सीटों में से बीजेपी को सात और कांग्रेस को एक सीट मिलने के आसार हैं. इसी तरह शेखावटी इलाके में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी. वहां की सभी तीन सीटें बीजेपी के खाते में जाती हुई दिख रही हैं.
राजस्थान का रण
इससे पहले हुए 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में खाता भी नहीं खोल पाई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 24 और हनुमान बेनीवाल ने एक सीट पर कब्जा जमाया था. लेकिन इससे पहले दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने जीता था और अपनी सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें