(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Times Now Navbharat Survey: लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को राजस्थान में लगेगा झटका, सर्वे में महज आ रही इतनी सीटें
Lok Sabha Election Survey Results: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. BJP ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 25 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीती थीं. दोनों चुनावों में कांग्रेस की बुरी हार हुई थी.
Lok Sabha Chunav Survey: लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. इस बार सत्ताधारी बीजेपी (BJP) जहां जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं बिखरा हुआ विपक्ष एकजुट होकर उससे वन-टू-वन मुकाबले की तैयारी कर रहा है. विपक्ष की कोशिशों के बीच बीजेपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) को विस्तार देने की कोशिशों में लगी हुई है.राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच बस कुछ ही महीनों का फासला होगा. राजस्थान में सरकार चला रही कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी का फोकस लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों पर हैं. इस बीच टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोकसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे चौकाने वाले हैं. आइए देखते हैं कि इसके नतीजे क्या कहते हैं.
राजस्थान का रण
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 25 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीती थीं. वहीं अगर राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव करा दिए जाएं तो...
- बीजेपी: 20-22
- कांग्रेस: तीन से पांच
- अन्य: शून्य से एक .
अगर लोकसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो आज चुनाव होने की स्थिति में किसका वोट शेयर कितना होगा.
- बीजेपी: 51.10 फीसदी
- कांग्रेस: 38.70 फीसदी
- अन्य: 10.20 फीसदी
अगर क्रमश: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और आज लोकसभा चुनाव होने पर वोट शेयर की बात करें तो यह स्थित बनती है.
- बीजेपी: 55.6, 59 और 51.10
- कांग्रेस: 30.7, 34.5, 38.70
अगर क्रमश: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो उसमें मिली सीटों की बात करें तो यह स्थित बनती है.
- बीजेपी: 25, 24, 20-22
- कांग्रेस : 00, 00, 3-5
ये भी पढें