Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान उनके साथ रथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सवार थे. रोड शो में उदयपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं से कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे. रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी, महबूबा मुफ्ती सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.
आज सीएम योगी जनसभा को करेंगे संबोधित
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेगे. जिसके बाद वे चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी की एक सभा राजसमंद लोकसभा सीट पर भी होगी. राजसमंद लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रेस पार्टी से कोई दिग्गज नहीं पहुंचा है.ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज दो लोकसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करेंगे. वे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के वल्लभनगर विधानसभा में सभा करेंगे. इसके बाद उदयपुर में दोपहर ढाई बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वहीं पीएम मोदी बांसवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मवलिया के समर्थन में सभा करेंगे. यहां बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मवलिया और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस की तरफ से भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया गया है.
अमित शाह ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ की शुरुआत
केंद्रीय गृहमंत्री ने जय श्री राम के उद्घघोष के साथ जनता का अभिवादन कर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के लिए जनता का इतना उत्साह, उमंग और प्यार निश्चित ही उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रत्याशी मन्नालाल को दिया कमल पर एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा. मतदाता का एक-एक वोट भारत को आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करेगा. आपका एक-एक वोट भारत को सुदृढ़ समर्थ बनाएगा. आपके वोट से ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी.
‘कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा’
अमित शाह ने कहा कि आज जिन सीटों पर मतदान हुआ, उसका परिणाम यह रहेगा कि कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा. पिछली बार जनता ने 303 सीटे प्रदान की, जिससे कश्मीर में धारा 370 हटी. बीजेपी की सरकार आने से नक्सलवाद का खत्मा हुआ, भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बना, भारत सुरक्षित हाथों में रहा, कोई भी दूसरा देश आंख उठाकर नहीं देख सकता. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ.
‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने पर भी नहीं आए’
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा वर्षों तक लटका, भटका, अटका के रखा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने पर भी राहुल गांधी, सोनियां गांधी नहीं आए. क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था. यही नहीं मोदी सरकार ने सांस्कृतिक धरोहरों का पुनर्निर्माण किया, जिसमें काशी, उज्जैन महाकाल आदि शामिल है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब 370 धारा हटाई गई तो महबूबा मुफ्ती और राहुल गांधी बोले थे खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन एक कंकड़ तक नहीं उछला. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में भारत समृद्ध, सुखी एवं सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं BJP-कांग्रेस समर्थकों में मारपीट, कहीं पैर के अंगूठे पर लगाई स्याही, मतदान की 10 दिलचस्प बातें