अजमेर में एक बार फिर होगी वोटिंग! इस बड़ी गड़बड़ी के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला
Ajmer Lok Sabha Elections: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के बाद जब कर्मी ईवीएम जमा करने जा रहे थे तो बूथ के कागजात और सामान कहीं गुम हो गए. इस बूथ पर कुल 753 वोटर्स हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को ही समाप्त हो गए थे. हालांकि, यहां की एक सीट ऐसी है, जहां 2 मई को दोबारा वोटिंग होगी. यह है अजमेर लोकसभा सीट, जहां निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर से मतदान कराने का फैसला किया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि एक बड़ी गड़बड़ी की वजह से इलेक्शन कमीशन को यहां फिर से पोलिंग करानी पड़ रही है.
गौरतलब है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर, मतदान केंद्र 195 का रजिस्टर कहीं गुम हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के बाद जब कर्मी ईवीएम को जमा करने के लिए जा रहे थे, तब इस बूथ से संबंधित कागज और सामान खो गए. यही वजह है कि अब यहां दोबारा चुनाव होंगे.
लोकसभा चुनाव 2024@ECISVEEP@CeoRajasthan#rajasthan #DIPRRajasthan #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Election2024 #GeneralElections2024 #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/ywAkIlRirb
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) May 1, 2024
2 मई को होगा पुनर्मतदान
प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यहां दोबरा से मतदान की तैयारियां कर ली गई हैं. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 753 है. अब यहां 2 मई (गुरुवार) को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पोलिंग बूथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदरी के कमरा संख्या-1 में ही होगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर गुम हो गया था. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में अजमेर के रिटर्निंग ऑफिस ने मतदान दल के खिलाफ कार्रवाई की है.
दो चरणों में संपन्न हुए थे राजस्थान लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में पूरे किए गए थे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग पूरी की गई.
यह भी पढ़ें: भारत आदिवासी पार्टी का बड़ा एक्शन, उदयपुर सीट के सभी पदाधिकारियों को हटाया