Lok Sabha Elections 2024: अशोक गहलोत की राजस्थान की जनता से भावुक अपील, जानिए क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री
Rajasthan Lok Sabha Election: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों से उन्होंने जनता को गुमराह किया.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियां और भी ज्यादा सक्रिय हो गई हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वीडियो में कहा, "विधानसभा के चुनाव में हम सबकों विश्वास था कि इस बार सरकार रिपीट होगी, आम जनता में भी ये भावना थी. क्योंकि जो काम हुए थे योजना बनी थी, शिक्षा में, स्वास्थ्य में सोशल सिक्योरिटी के अंदर कोई क्षेत्र ऐसा नहीं था, जिसके बारे में कोई योजना नहीं बनी हो."
'आजादी के बाद पहली बार चर्चाओं में आया राजस्थान'
पूर्व सीएम गहलोत ने आगे कहा, "जो हमने मंहगाई राहत शिविर चलाये थे. किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली के अंदर छूट दी थी. हर क्षेत्र में लोगों को मंहगाई के इस दौर में राहत मिली. इस बेरोजगारी के अंदर जितने नौकरी हमने लगाई देश में कहीं नहीं लगी थी. हमने 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दी. हर विधायक को मैंने कह रखा था तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा. यहीं भावना रही हमारी. इतनी शानदार योजना बनी की देशभर के अंदर राजस्थान आजादी के बाद पहली बार चर्चा में आया. कई प्रदेशों में हमारी योजनाओं को अपनाया जा रहा है. इस माहौल में चुनाव हुए थे."
राजस्थानवासियों से एक बेहद जरूरी अपील- pic.twitter.com/FzoEeJiyMU
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 17, 2024 [/tw]
‘चुनाव कैंपेन के दौरान केंद्रीय नेताओं ने झूठे आरोप लगाए’
अशोक गहलोत ने वीडियो में आगे कहा, "लेकिन दुर्भाग्य से चुनाव कैंपेन के दौरान केंद्रीय नेताओं ने झूठे आरोप लगाए. प्रधानमंत्री तक ने कह दिया कि हिन्दुओं को तो मिले 5 लाख, मुस्लमानों को मिले 50 लाख ये झूठा जुमला बन गया. जबकि कन्हैयालाल हत्याकांड में दो घंटे के अंदर मुलजिमों को पकड़ लिया था. 2 बच्चों को नौकरी और 50 लाख रुपए भी दिए."
उन्होंने कहा, "इसके बाद एनआईए ने केस ले लिया वो कुछ नहीं कर पाए हमारे पास केस होता तो अभी तक उनको फांसी की सजा हो जाती." उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार किए गए कि राजस्थान में रेप सबसे ज्यादा हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था कुछ नहीं है विकास ठप्प हो गया है. झूठे आरोपों की वजह से वो जनता को गुमराह करने में कामयाब हुए.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा, "आप इस बार कांग्रेस के उम्मीदवारों को आर्शीवाद दें, मैं आपसे वादा करता हूं गारंटी देता हूं कि मैं और कांग्रेस के नेता सरकार चाहे बीजेपी की बन गई लेकिन उन योजनाओं को लागू करवाएंगे ताकि लोगों को उनका लाभ मिलता रहे."
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले 'ऑल इज वैल', चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बीजेपी को दिया समर्थन