Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव कुछ महीनो के बाद होने वाले है. चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश में 147 क्लस्टर बनाये हैं. प्रत्येक क्लस्टर के लिए प्रभारी लगाए हैं. बीजेपी ने भरतपुर ,धौलपुर-करौली और सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी बनाया है. विगत 27 जनवरी को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ भरतपुर पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गांव चलो अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया था.
कांग्रेस ने राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री महेश जोशी को प्रभारी बनाया गया हैं. कल 1 फरवरी को प्रभारी महेश जोशी भरतपुर आएंगे फीडबैक लेने के लिए. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है और उसी सिलसिले में कल पूर्व मंत्री और भरतपुर लोकसभा प्रभारी महेश जोशी भरतपुर आएंगे. प्रभारी महेश जोशी कांग्रेस के पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जो लोग टिकट की दौड़ में लगे है उन टिकटार्थियों से भी मुलाकात करेंगे.
जिला कांग्रेस कार्यालय पर होगी बैठक
जिला कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने बताया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के भरतपुर लोकसभा कोर्डिनेटर महेश जोशी कल 1 फरवरी को दोपहर भरतपुर के अटलबंद स्थित गणेश मंदिर के पीछे जिला कांग्रेस कार्यलय पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे और लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक टिकटार्थियों का बायोडाटा लेंगे.
कांग्रेस पार्टी के भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने बताया है कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों को और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिला कार्यालय पर आने की सूचना दी है. कल लोकसभा प्रभारी महेश जोशी भरतपुर आएंगे और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ,पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए चर्चा करेंगे. बैठक में लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक टिकटार्थियों को भी बुलाया गया है, जिससे संभावित उम्मीदवार का फीडबैक लेंगे.