Lok Sabha Elections: राजस्थान में बीजेपी नहीं कर पाएगी क्लीन स्वीप! कांग्रेस के खाते में आएंगी इतनी सीटें, सर्वे में बड़ा खुलासा
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 2019 में कांग्रेस यहां खाता तक नहीं खोल पाई थी, जबकि 2018 में विधानसभा का चुनाव कांग्रेस ने ही जीता था.
Lok Sabha Elections राजस्थान (Rajasthan) में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने हैं. वहीं अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी यहां की 25 सीटों पर दोनों के बीच मुकाबला होगा. चुनाव से पहले अलग-अलग संस्थानों द्वारा राजनीतिक पार्टियों की स्थिति को लेकर सर्वे कराया जा रहा है. ऐसा ही सर्वे इंडिया टीवी-CNX ने कराया है, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि अगर लोकसभा चुनाव अभी हुए तो राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
सर्वे में यह जानकारी सामने आई है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए गए तो बीजेपी यहां बहुमत में रहेगी. बीजेपी को 25 में से 23 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस को महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. कांग्रेस के लिए यह पहले से अच्छी स्थिति मानी जा सकती है, क्योंकि 2019 में तो यह खाता भी नहीं खोल पाई थी और सभी सीटें बीजेपी को मिली थीं. यह नतीजा तब सामने आया था जब एक साल पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए सरकार बनाई थी. लेकिन एक साल बाद लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई.
वोट शेयर में भी बीजेपी ही आगे
वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी सर्वे कहता है कि बीजेपी को राजस्थान में कांग्रेस के मुकाबले आठ फीसदी ज्यादा वोट मिलेगा. बीजेपी के खाते में 49 फीसदी मत जाएंगे जबकि कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिलेगा. इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि बीजेपी जिसकी लोकसभा में अभी 303 सीटें हैं, उसका आंकड़ा 300 से नीचे हो सकता है जबकि कांग्रेस की सीटें 52 से बढ़कर 70 तक पहुंच सकती है. सर्वे में यूपी, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और गुजरात को लेकर भी जानकारी सामने आई है. गुजरात और उत्तराखंड के सर्वे बताते हैं कि यहां की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल होगी.