Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, 9 फरवरी को नागौर दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में लग गई है. प्रदेश में 'गांव चलों अभियान' के तहत सीएम भजनलाल शर्मा 9 फरवरी को नागौर में रात गुजारेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.
![Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, 9 फरवरी को नागौर दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा Lok Sabha Elections 2024 CM Bhajanlal Sharma Naguar Visit on February 9 BJP Gaon Chalo campaign ANN Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, 9 फरवरी को नागौर दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/9850421134ca248267ec661109da1b7c1707326246716664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gaon Chalo Campaign: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसके साथ ही कई अभियान शुरू हो गए है. राजस्थान की बीजेपी सरकार इसके लिए पूरी प्लानिंग बना रही है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे. संगठन ने इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नागौर में 9 फरवरी की रात गुजारेंगे. नागौर से ही पंचायती राज की शुरुआत हुई थ, इसलिए बीजेपी ने भी इस कार्यक्रम की शुरुआत भी वहीं से की है. इसके जरिये एक बड़ा सन्देश देने की तैयारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ किसी गांव में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बॉर्डर क्षेत्र बाड़मेर में कार्यकर्ताओं के साथ रात में गांव के लोगों के बीच में रहेंगे.
9, 10 और 11 फरवरी के बीच में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गांव में जाना है. इतना ही नहीं उस दौरान गांव में जाकर एक रात रहकर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं को बताना है. इन तीन दिनों में सभी दिग्गज नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पहुंच जायेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों के मोबाइल फोन में ''नमो'' एप को डाउनलोड करना है. बूथ केंद्र के लोगों से बातचीत और उन्हें जानकारी देनी है. इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत और किसे कौन सा लाभ मिला है. उसकी पूरी जानकारी लेनी है. इसके लिए कुल 19 बिंदु तय किये गए हैं. उन सभी बिंदुओं पर काम करना है और एक फार्मेट भी भरना होगा.
एक करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क
राजस्थान में 'गांव चलो अभियान' के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भड़ाना का कहना है कि इस दौरान प्रदेश के सभी 54 हजार गांवों में कुल 85 हजार बीजेपी कार्यकर्ता पहुंच जाएंगे. एक अनुमान के हिसाब से इन तीन दिनों में एक करोड़ से अधिक लोगों से सीधे तौर पर संवाद होगा. केंद्र सरकार की 10 साल में दी गई योजनाओं की पूरी चर्चा होगी. इस दौरान लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा. लोगों की मांग क्या है? ऐसे तमाम सवाल किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी बदमाशों समेत 45 हुड़दंगियों को दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)