Lok Sabha Election 2024: बेनीवाल की RLP 2024 में किसका बिगाड़ेगी 'खेल'? न तो कांग्रेस और न BJP की तरफ हैं 'हनुमान'
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी और कांग्रेस दोनों अकेले राजस्थान में लोकसभा और विधानसभा में उतरने की तैयारी कर रही हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल ने पूरे प्रदेश में लड़ने की योजना बनाई है.
![Lok Sabha Election 2024: बेनीवाल की RLP 2024 में किसका बिगाड़ेगी 'खेल'? न तो कांग्रेस और न BJP की तरफ हैं 'हनुमान' LOK SABHA ELECTIONS 2024 IN INDIA HANUMAN BENIWAL RLP MISSION 2024 AGAINST BJP CONGRESS RAJASTHAN SEATS ANN Lok Sabha Election 2024: बेनीवाल की RLP 2024 में किसका बिगाड़ेगी 'खेल'? न तो कांग्रेस और न BJP की तरफ हैं 'हनुमान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/68f1d0aa0bb91ad4632a6b8e4b9923ad1686384934546745_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में भले ही विधान सभा का चुनाव होने वाला है लेकिन यहाँ पर तैयारी 2024 की भी होने लगी है. ऐसे में जहां बीजेपी और कांग्रेस यहां पर अकेले चुनाव मैदान में जाने की तैयारी में हैं वहीं पर सबकी नजरें नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर टिकीं हैं. क्या बेनीवाल अकेले मैदान में जायेंगे या कांग्रेस और भाजपा के साथ रहेंगे.
सूत्रों की मानें तो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को टारगेट कर के चल रहे है. कल उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है कि बीजेपी और कंग्रेस में काम निकालने के लिए जो जुड़ा है वो जुड़ा रहे लेकिन आचार संहिता लगते ही अपनी तरफ लौट आये. इस दौरान उन्होंने कई बड़े संकेत दिए हैं. हालांकि, हनुमान बेनीवाल किसका 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनायेंगे इसका समीकरण इस बार के विधान सभा चुनाव के बाद पता चलेगा.
मारवाड़ की कुल 43 सीटों पर पूरा फोकस
हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) इस बार सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. मगर, जानकारी के अनुसार बेनीवाल केवल मारवाड़ की 43 विधानसभा सीटों पर फोकस कर रहे है. इन विधान सभा सीटों पर बेनीवाल को बेहतर करने की उम्मीद है. पिछले सात विधान सभा के उपचुनाव में बेनीवाल की पार्टी को जिस तरह से मत मिल हैं, उससे बेनीवाल बेहद ही उत्साहित है.
कुछ ऐसा है चुनाव रुझान
वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP ) के 3 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और दो सीटों पर बेनीवाल की पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे और अन्य सीटों पर भी अच्छे वोट हासिल किए. बेनीवाल प्रभाव वाले नेताओं को टिकट देते हैं और इस बार उसी तैयारी में है. बेनीवाल को पिछले चुनाव से बेहतर की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों दल बेनीवाल से अभी दूरी बनाये हुए है. मगर, चर्चा 2024 की जब हो रही है तो उसमें बेनीवाल पर आकर चर्चा के घड़ी की सुई रुक जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर की आठ सीटें अहम, बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, 27 जून को गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)