Kota Lock Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव के दौरान कोटा जिले सर्वाधिक मतदान में नम्बर वन आया था और सर्वाधिक नए मतदाता भी जोड़े गए थे. कोटा जिला निर्वाचन विभाग द्वारा भी इस बार अथक प्रयास किया गया है और अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कोटा जिले के करीब 14 लाख 75230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे विधानसभा चुनाव के बाद जिले के करीब 16233 नए मतदाता जुड़े हैं.

राज्य में 2 महीने पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नए मतदाता जुड़े थे, 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हो गई थी आचार संहिता से पहले जिले की मतदाता सूचियां जारी की गई थी जिसमें कुल 14 लाख 58 हजार 997 मतदाता थे वहीं उसके बाद फिर से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान चला जिसमें 16233 नए मतदाता जुड़े हैं.

कोटा दक्षिण, लाडपुरा व रामगंज मंडी में बड़े अधिक मतदाता
जिला निर्वाचन विभाग ने जो सूची जारी की है उसके तहत कोटा जिले की 6 विधानसभाओं में से शहर की दो विधानसभाएं कोटा दक्षिण व लाडपुरा और ग्रामीण की एक विधानसभा रामगंज मंडी में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक बड़ी है. कोटा दक्षिण की बात करें तो यहां कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 959 थे. उनमें पुरुष 1 लाख 25 हजार 147 व महिला मतदाता 1 लाख 19 हजार 692 थी वहीं अब यह संख्या बढ़कर कुल 2 लाख 49 हजार 266 हो गई है, जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 27 हजार 069 है. वहीं महिलाओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 197 हो गई है. लाडपुरा विधानसभा की बात करें तो इसी तरह लाडपुरा विधानसभा में पहले जहां कुल 2 लाख 90 हजार 305 मतदाता थे जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 538 थे जबकि महिलाओं की संख्या 1 लाख 40 हजार 597 थी.

इतनी है मतदाताओं की संख्या
अब कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 95 हजार 117 हो गए हैं, इसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 51 हजार 944 और महिलाओं की संख्या 1 लाख 43 हजार 173 हो गई है. वहीं रामगंज मंडी विधानसभा की बात करें तो चुनाव के समय यहां कुल मतदाता 2 लाख 48 हजार 61 थे जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 94 हजार 29 हजार 80 थे जबकि महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 18 हजार 916 थी. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 219 हो गई है इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 912 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 21 हजार 307 हो गई है.

पीपल्दा, सांगोद व कोटा उत्तर में भी बढ़े मतदाता 
पीपल्दा विधानसभा की बात करें तो निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मतदाता 2 लाख 10 हजार 17 थे इनमें पुरुष 1 लाख 9 हजार 89 व महिला मतदाता 1 लाख 862 थी. इस बार कुल मतदाता 2 लाख 10 हजार 146 है इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 9 हजार 203 और महिला मतदाता 1 लाख 943 हैं. सांगोद विधानसभा की बात की जाए तो यहां कुल मतदाता 2 लाख 9 हजार 921 थे, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 8 हजार 819 व महिला मतदाता 1 लाख 1 हजार 048 थी. वहीं इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 10 हजार 777 हो गई है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 09 हजार 158 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 619 हो गई है.  कोटा उत्तर विधानसभा के मतदाताओं की कुल संख्या विधानसभा के समय 2 लाख 55 हजार 734 थी इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 30 हजार 153 व महिला मतदाता 1 लाख 25 हजार 439 थी.

वहीं इस बार यह संख्या 2 लाख 57 हजार 705 है. जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 31 हजार 015 है वहीं महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 26 हजार 690 हो गई है.  विधानसभा चुनाव के बाद 18 वर्ष पूर्ण हो चुके युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, कोटा जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया और मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया जिसमें इस बार कोटा जिले में कुल 6 विधानसभा में 14 लाख 75 हजार 230 मतदाता है. इसमें 7 लाख 59 हजार 301 पुरुष मतदाता है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 15 हजार 929 है. 6 विधानसभाओं में नए 16233 मतदाता जुड़े हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पत्नी की हत्या कर हाथ पैर तोड़ गड्ढे में गाड़ा, फिर रोज वहीं जाकर बहाता था आंसू, चौंकाने वाला खुलासा