Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. सुबह से शाम तक कई मतदान केन्द्रों पर लाइनें लगी रही. दूसरी तरफ कई मतदान केन्द्र खाली भी रहे. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर बाधा रहित मतदान संपन्न हुए.


कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर प्रारंभिक रूप से 70.82 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार मतदान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पिछली बार कोटा बूंदी लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत 70.22 था. इस बार बढकर 70.82 हुआ है. मतदान कर्मियों ने कोटा के जेडीबी कॉलेज में ईवीएम को जमा करवाकर राहत की सांस ली. 


आठ विधानसभा क्षेत्रों का जान लीजिए मतदान प्रतिशत 
कोटा बूंदी लोकसभा सीट की आठ विधानसभा में सर्वाधिक मतदान रामगंजमंडी में हुआ. सबसे कम मतदान केशवराय पाटन विधानसभा का रहा. रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में 74.12 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा रहा जबकी केशवराय पाटन में 68.35 प्रतिशत मतदान हुआ. बूंदी विधानसभा में 71.5 प्रतिशत, पिपल्दा में 69 प्रतिशत, सांगोद विधानसभा में 72.17 प्रतिशत, कोटा उत्तर में 69.47, कोटा दक्षिण में 70.46 प्रतिशत और लाडपुरा विधानसभा में 71.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. 


जनप्रतिनिधियों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा 
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने शक्ति नगर स्थित बूथ नंबर 29 स्प्रिंगडेल स्कूल में अपनी पत्नी अमिता बिरला के साथ मतदान किया. कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल अपने गांव धर्मपुरा में पत्नी और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे. हीरालाल नागर ने इन्द्रा विहार में मतदान किया. शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने सपरिवार अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर पहला वोट डाला. दिलावर की पत्नी सूरज दिलावर, पुत्र दीपक दिलावर और दोनों पुत्र वधु मदर टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरा नंबर 1, वीर सावरकर नगर, रंगबाड़ी कोटा स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान किया.


मतदान करने के बाद मंत्री दिलावर ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने की अपील की. कल्पना देवी ने पति इज्यरा सिंह और पुत्र जयदेव सिंह के साथ मतदान किया. विधायक संदीप शर्मा ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.


दूसरी ओर शांति धारीवाल ने परिवार सहित सिविल लाइन स्कूल में वोट डाला. उन्होंने पुत्र अमित धारीवाल, पुत्रवधु एकता धारीवाल, पोता गर्वित धारीवाल के साथ मतदान किया. मतदान करने के बाद कहा कि कांग्रेस का माहौल है.


Bundi Weather: मतदान कर लौट रहे लोगों पर गिरी बिजली, तीन की दर्दनाक मौत, चार झुलसे