Banswara Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण में मतदान 19 अप्रैल को होने वाले हैं. जहां प्रथम चरण में चुनाव है अभी बीजेपी कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी सभा कर रहे हैं. वही दूसरे चरण की बात करे तो, मेवाड़ और वागड़ की 4 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं. 


ऐसे में प्रथम चरण के बाद सभी की नजरे मेवाड़ वागड़ की सीटों पर होने वाली है. इसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदयपुर में प्रस्तावित दौरा होना है. इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा तय हुआ है. इनकी यहां चुनावी सभाएं होगी. 


19 अप्रैल बाद आएंगे पीएम मोदी और सीएम योगी
उदयपुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की उदयपुर या बांसवाड़ा में 19 अप्रैल के बाद चुनावी सभाएं प्रस्तावित है. अभी तारीख तय नहीं है लेकिन सभा होगी. बता दे कि उदयपुर में सभा हुई तो राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर लोकसभा साधेंगे.


वैसे उदयपुर में ही सभा होने की पूरी संभावना है. वहीं बांसवाड़ा में सभा हुए तो वहां आदिवासी वोटर्स को साधेंगे. बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी आदिवासियों को एकजुट करने में लगी है, जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है. 


फरवरी में हुई थी अमित शाह को सभा
उदयपुर में केंद्रीय दिग्गज नेताओं की सभा की बात करे तो इससे पहले उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी सभा हुई थी. इसमें उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे. यहीं बीजेपी का चुनावी शंखनाद हुआ था. अब पीएम मोदी और सीएम योगी की सभा प्रस्तावित है.


ये भी पढ़ें: Kota Weather News: बारिश और अंधड़ के आसार से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, कृषि विभाग ने दी ये सलाह