Rajasthan Lok Sabha Electios 2024: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता शामिल होंगे. इसमें 21 लाख, 14 हजार, 916 मतदाता वोट देकर सांसद अपना चुनेंगे. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 26 हजार 578 पुरुष मतदाता, 9 लाख 88 हजार 317 महिला और 21 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख, 14 हजार, 916 मतदाता हैं. मतदाता सूचि के अंतिम प्रकाशन के बाद 5 हजार 214 मतदाता बढ़े हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 799 है. डीग जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 628 मतदाता, नगर विधानसभा में 2 लाख 49 हजार 738 मतदाता, डीग-कुम्हेर विधानसभा में 2 लाख 56 हजार 668 मतदाता अपने वोट से डालेंगे.
भरतपुर जिले में कितने मतदाता?
भरतपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में भरतपुर विधानसभा में 2 लाख 81 हजार 83 मतदाता, नदबई विधानसभा में 2 लाख 91 हजार 926 मतदाता, वैर विधानसभा में 2 लाख 72 हजार 346 मतदाता और बयाना विधानसभा में 2 लाख 66 हजार 481 मतदाता हैं. वहीं अलवर जिले की एक कठूमर विधानसभा में 2 लाख 29 हजार 46 मतदाता भी भरतपुर लोकसभा सदस्य को चुनेंगे. लोकसभा क्षेत्र में 11 हजार 425 सर्विस वोटर है, सीनियर सिटीजन वोटर 22 हजार 810 है, युवा मतदाता 72 हजार 457 है, दिव्यांग मतदाता 22 हजार 341 हैं.
कुल कितने मतदान केंद्र?
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 30 सहायक बूथ सहित कुल 2024 मतदान केंद्र है, जिनमें 334 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 1690 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है. विधानसभा के अनुसार कामां विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र, नगर विधानसभा क्षेत्र में 235, डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 236, भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 253, नदबई विधानसभा क्षेत्र में 288, वैर विधानसभा क्षेत्र में 260, बयाना विधानसभा क्षेत्र में 265 और कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 232 मतदान केंद्र बनाये गये है.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 64 महिला कार्मिक प्रबन्धित बूथ, 64 युवा कार्मिक प्रबन्धित बूथ, आठ दिव्यांग प्रबन्धित बूथ बनाये गये है. आठ मॉडल बूथ बनाए गए है. होम वोटिंग के लिए 74 मतदान दलों का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्षी और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 19 कंपनी तैनात की जाएंगी. जिले में 24 घंटे निगरानी के लिए 21 एफएसटी दल, 21 एसएसटी दल, सात वीएसटी दल, सात वीवीटी दल, सात लेखा दल गठित किए गए हैं.