राजस्थान में इस आस्था की वजह से कई प्रत्याशियों ने नहीं किया नामांकन, अब 26-27 मार्च को दाखिल करेंगे पर्चा
Rajasthan Lok Sabha Elections: नामांकन प्रक्रिया शुरु है लेकिन 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो गए. कई लोग मानते हैं कि होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं किये जाते और इस वजह से नामांकन दाखिल नहीं किया.
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान की अधिसूचना 20 मार्च को ही जारी हो गई है. जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. हालांकि 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो गए हैं. कई लोगों का मानना है कि होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं इसलिए नामांकन दाखिल नहीं कर रहे हैं. धर्म में आस्था रखने वाले लोग होलाष्टक में किसी भी शुभ कार्य करने से दूरी बनाकर रखते हैं.
होलाष्टक में लोग गृह प्रवेश, विवाह, गर्भाधान संस्कार जैसे महत्वपूर्ण संस्कार और कोई भी नया कार्य करने से भी बचते हैं. होलाष्टक के आठ दिन तक शुभ कार्य नहीं करना ज्योतिष और पौराणिक दोनों ही कारण माने जाते हैं.
पहले चरण में कितनी सीटों पर मतदान?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों में लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा. राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. पहले चरण को लेकर 20 मार्च को अधिसूचना जारी की गई है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन है.
26- 27 मार्च को रहेगी नामांकन की धूम
पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन 27 मार्च को है. ऐसे में जिन प्रत्याशियों ने होलाष्टक की वजह से अभी तक नामांकन नहीं किया है उनके लिए 26 और 27 मार्च बेहद ही खास दिन रहेगा. 25 तारीख को होली का त्योहार मनाने के बाद ही 26 मार्च और 27 मार्च को प्रत्याशियों की नामांकन करने धूम रहेगी. अब देखने की बात यह है कि पार्टियों के स्टार प्रचारक या बड़े नेता कहां- कहां प्रत्याशियों के नामांकन कराने के लिए जाएंगे.
भरतपुर में तीनों पार्टियों ने किए प्रत्याशी घोषित
राजस्थान में भरतपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने रामस्वरूप कोली, कांग्रेस ने संजना जाटव और बसपा ने अंजिला को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन होलाष्टक के चलते अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. 25 मार्च तक छुट्टी होने के कारण अब 26 और 27 मार्च को ही नामांकन दाखिल किये जाएंगे.
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि किसी भी शुभ कार्य की सफलता में मुहूर्त का फर्क पड़ता है. होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक ख़त्म हो जायेंगे और नामांकन का शुभ मुहूर्त 26 और 27 मार्च को है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी 26 - 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: भरतपुर में जगह-जगह हो रही होली की तैयारी, लगभग 400 जगह होगा होलिका दहन का कार्यक्रम