Rajasthan Lok Sabha Elections: चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने राजस्थान में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इनमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालोर की सीट शामिल है. राजस्थान (Rajasthanb) में मुख्य मुकाबला यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है लेकिन बसपा और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी उतारने से मुकाबला रोचक होने जा रहा है.
आजाद समाज पार्टी की ओर से टोंक-सवाईमाधोपुर से विजेंद्र सिंह मीणा, अजमेर से जितेंद्र कुमार बोयत, जोधपुर से आनंदपाल चौहान, बाड़मेर से प्रभुराम गोयल और जालोर से मोतीलाल हीरागर को मैदान में उतारा गया है.
इन सीटों पर चार पार्टियां आमने-सामने
राजस्थान की फिलहाल 24 सीटें बीजेपी के पास हैं. एक पर हनुमान बेनीवाल सांसद हैं जिन्होंने पिछला चुनाव बीजेपी के समर्थन से लड़ा था. कांग्रेस और बीएसपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं आजाद समाज पार्टी ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है जहां बीजेपी के प्रत्याशियों को इन तीन पार्टियों के प्रत्याशियों से चुनौती मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री को इनसे मिलेगी चुनौती
बीजेपी ने टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टिकट दिया है जिन्हें आजाद समाज पार्टी के विजेंद्र सिंह मीणा, कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा, और बसपा के प्रह्लाद सैनी से चुनौती मिलेगी.
वहीं, अजमेर में भारीरथ चौधरी के सामने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी, बसपा के रामदेव गुर्जर और आजाद समाज के जितेंद्र कुमार बोयत होंगे. जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने बसपा की मंजू देवी, आजाद समाज के आनंदपाल चौहान और कांग्रेस के करन सिंह होंगे.
बाड़मेर सीट की बात करें तो बीजेपी ने यहां कैलाश चौधरी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने उम्मेदराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. यहां बसपा के लीलाराम और आजाद समाज प्रभुराम गोयल बीजेपी के प्रत्याशी को टक्कर देंगे. जालौर सीट पर बीजेपी के लुंबाराम चौधरी के सामने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत होंगे. इसके अलावा, बसपा के लाल सिंह राठौर और आजाद समाज पार्टी के मोतीलाल हीरागर से भी उनका मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'गोविंद सिंह डोटासरा को ED करेगी गिरफ्तार', मंत्री मदन दिलावर ने क्यों कही ये बात?