Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट पर बड़ा उलटफेर, कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन बामनिया की जगह अरविंद डामोर ने भरा नामांकन
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर से पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, बीएपी ने पार्टी विधायक राजकुमार रोत को और अब कांग्रेस से अरविंद डामोर चुनावी मैदान में है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन कई उलटफेर देखने को मिले. नामांकन खत्म होने के कुछ देर पहले कांग्रेस (Congress) ने अर्जुन बामनिया (Arjun Singh Bamaniya) को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया, लेकिन बामनिया ने आखिरी समय तक नामांकन ही दाखिल नहीं किया. इससे पहले अरविंद डामोर ने कांग्रेस के डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन जमा कर दिया.
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या बामनिया ने कांग्रेस और बीएपी के लिए गठबंधन के कारण नामांकन जमा नहीं किया या किसी चूक की वजह से नॉमिनेशन नहीं भर पाए. बामनिया के नॉमिनेशन नहीं भरने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब आदिवासी बहुल सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने डामोर को बांसवाड़ा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिकृत किया है.
BAP ने मांगा था कांग्रेस से समर्थन
ऐसी अटकलें थीं कि कांग्रेस बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के साथ गठबंधन कर सकती है, लेकिन बाद में बीएपी ने पार्टी विधायक राजकुमार रोत को बांसवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया. बीजेपी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर से पूर्व कांग्रेस मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मैदान में उतारा है.
वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी ने कांग्रेस से समर्थन की मांग भी की थी. बाप के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि 'बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन करते हुए इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सीट को छोड़ती है, तो हम और यहां के समस्त रहवासी कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे और बीजेपी को धूल चटाएंगे.'
कब होगा मतदान?
वहीं चुनाव विभाग के अनुसार राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों से कुल 216 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में होंगे, जबकि बांसवाड़ा में 12 अन्य सीटों के साथ दूसरे चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.