Rajasthan Lok Sabha Elections: जयपुर में आज एकजुट होंगे कांग्रेस के दिग्गज, मेनिफेस्टो लॉन्च रैली में सोनिया-खरगे भरेंगे हुंकार
Lok Sabha Chunav: जयपुर में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को आज जनता के बीच लॉन्च किया जाएगा. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जयपुर की इस सभा के बहाने प्रदेश की 6 सीटों को साधेगी.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' का वादा किया है. घोषणापत्र जारी करने के बाद अब आज कांग्रेस राजस्थान की राजधानी जयपुर में जनसभा आयोजित की जा रही है, जिनमें पार्टी के केंद्रीय नेता शामिल होंगे.
जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी. रैली आज दोपहर एक बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी. इस सभा में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को जनता के बीच लॉन्च किया जाएगा. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जयपुर की इस सभा के बहाने प्रदेश की 6 सीटों को साधने का प्रयास करेगी.
इन सीटों को साधेगी कांग्रेस
कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ ही सीकर दौसा, अलवर और अजमेर की सीट के चुनावी समीकरण भी जयपुर की इस रैली के जरिए साधे जा सकते हैं. इन 6 सीटों के प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. रैली में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे.
पूर्व सीएम ने की ये अपील
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि 'न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को जयपुर पधार रहे हैं.' उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि 6 अप्रैल को विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.