Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जा रही बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर एक बार फिर राजनीतिक उलटफेर की स्थिति बन गई है. 4 साल पहले जहां आदिवासी पार्टी को रोकने के लिए धुर विरोधी राष्ट्रीय पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया था और वो गठबंधन अभी तक चल रहा है.


वहीं अब भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस और आदिवासी पार्टी से हाथ मिला लिया है. यानी वर्तमान स्थिति की राजनीतिक खिचड़ी में एक बांसवाड़ा लोकसभा सीट के क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस, कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन है. 


रंधावा का पोस्ट, आदिवासी पार्टी से गठबंधन होगा
बांसवाड़ा में महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में जाने के बाद से कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं होने लगी. इसी बीच नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर में अपना पर्चा भर दिया.


आज सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. ऐसे में एक दिन पहले राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आया जिसमें बांसवाड़ा लोकसभा सीट और बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने की बात कही. इसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. अब आज क्या घटनाक्रम होता है वह देखना दिलचस्प होगा. कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन वापसी होती या नहीं.


4 साल पहले कांग्रेस और बीजेपी ने मिला लिया था हाथ
भारत आदिवासी पार्टी से पहले बांसवाड़ा में भारतीय ट्राइबल पार्टी का वर्चस्व था. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों ने ही पार्टी छोड़ भारत आदिवासी पार्टी बनाई. 4 साल पहले पंचायती राज चुनाव हुए थे. इसमें डूंगरपुर जिले की 27 सीटों में से भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 13 सीटें जीती थी. यहां बीजेपी ने 8 सीटें और कांग्रेस के पास 6 सीटें आई थी.


भारतीय ट्राइबल पार्टी को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया था. इसके बाद यहां गठबंधन की सरकार बनी थी. इसमें जिला प्रमुख भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बना था. यह गठबंधन अभी भी है.


यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार, कहा- 'नफरत और घृणा से प्रेरित झूठ...'