राजस्थान में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए ‘होम वोटिंग’ की व्यवस्था, जानें रजिस्ट्रेशन की तारीख
Rajasthan Lok Sabha Election: रजिस्टर्ड होम मतदाताओं की लिस्ट को रिटर्निंग अधिकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ 1 अप्रैल तक साझा करेंगे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 58,000 से अधिक मतदाता घर से मतदान करेंगे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'होम वोटिंग' का विकल्प चुना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए राज्य में ‘होम वोटिंग’की व्यवस्था की गई है. पहले चरण की वोटिंग के लिए 26,371 वरिष्ठ नागरिकों और 9,171 दिव्यांग ने घर से मतदान करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को होम वोटिंग का रजिस्ट्रेशन कार्य समाप्त हो जायेगा.
बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए ‘होम वोटिंग’की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर्ड होम मतदाताओं की लिस्ट को रिटर्निंग अधिकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ 1 अप्रैल तक साझा करेंगे. बूथ लेवल के अधिकारी सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटर्स का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर रहे हैं. गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा. स्पेशल टीम रजिस्टर्ड होम मतदाताओं के निवास पर पहले चरण में पहुंचेगी. इस दौरान राजनीतिक दल और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. निवास पर होम मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे.
राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में होंगे मतदान
पहले चरण में होम वोटिंग 5 अप्रैल से 14 तक चलेगी. दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए होम वोटिंग का आवेदन 2 अप्रैल तक दिया जा सकता है. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में 'घर से वोट' के लिए अब तक 22,500 पात्र मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 17,324 वरिष्ठ नागरिक और 5,222 दिव्यांग मतदाता हैं.
8 अप्रैल तक इन मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ साझा की जायेगी. दूसरे चरण की होम वोटिंग 14 अप्रैल से 21 तक होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग सफलतापूर्वक 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में किया गया था. करीब 99 फीसद नामांकित मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया था. राजस्थान की सभी 25 सीटों पर आम चुनाव 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में कराये जायेंगे. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
Lok Sabha Elections: राजस्थान में इस कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, क्या है वजह?