Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता का बड़ा दावा, बताया किसे मिलेगी राजस्थान में सबसे बड़ी जीत
Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा के बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जैन कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा जनता के हित में डीजल-पेट्रोल के दाम को कम किया गया है. हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया जा रहा है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब कभी भी हो सकते हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है. चुनाव की तारीख के एलान से पहले बीजेपी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. साथ ही केंंद्रीय नेतृत्व द्वारा बनाए गए पदाधिकारियों के दौरे भी शुरू हो गए. बूथ स्तर तक कैसे पहुंचने है, इसकी रणनीति भी बन रही है, लेकिन दूसरी और कांग्रेस (Congress) को इस सीट पर प्रत्याशी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस की लिस्ट में कोटा संभाग नदारत दिखाई दे रहा है.
कोटा शहर के नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला को राजस्थान में सबसे बड़ी विजय दिलाएंगे. इस लक्ष्य को पाने के लिए कार्यकर्ता जुट चुके हैं. राकेश जैन ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से कोटा हवाई अड्डे बनने की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं. एमओयू हो गया है और उसका निर्माण होना सुनिश्चित हो गया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए
राकेश जैन ने कहा, "डबल इंजन सरकार द्वारा जनता के हित में डीजल-पेट्रोल के दाम को कम किया गया है. हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में राजस्थान की जनता से पांच साल में अपने वादे पूरे करने की बात कही थी, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी. इसे राजस्थान सरकार पूरा करने में जुटी हुईं है."
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने दो प्रतिशत वेट घटाने का फैसला किया है, जो राज्य की जनता के लिए होली से पहले की एक सौगात है.
महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की है. इससे राजस्थान के लगभग 12 लाख परिवारों को संबल मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली भजनलाल सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और आज तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
'कांग्रेस के समय 19 पेपर लीक हुए'
जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने आगे कहा, "कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दर्द झेल चुके राजस्थान के लाखों युवाओं को पिछले ढाई महीने में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं होने से सकून मिला है. इस ढाई महीने के छोटे से कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने सालों से लंबित कांग्रेस के लटकते रहे प्रोजेक्टों को पूरा करने की दिशा में काम किया है. ईआरसीपी का काम हो या फिर हथिनी बैराज से शेखावाटी अंचल के जिलों में पानी लाने का काम हो, इन सब पर बड़ी ही मुस्तैदी से काम शुरू हुआ है."
'सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ की कार्रवाई'
राकेश जैन ने कहा, "सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाकर 344 करोड़ 84 लाख की पेनाल्टी लगाने का काम किया. 12 करोड़ 691 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर वसूला गया. 2 लाख 50 हजार 134 मेट्रिक टन खनिज पकड़ा गया. 2,643 मामला दर्ज कराते हुए 1,773 वाहन जब्त हुए. यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि राजस्थान की जनता ने पीएम मोदी के गारंटी पर भरोसा किया और गारंटी पूरी करने की. राज्य की बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि राजस्थान सुरक्षित हो समृद्ध हो."