राजस्थान की 4 सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर, इंडिया गठबंधन की परीक्षा, राजपरिवार मैदान में 2 नौकरशाहों की टक्कर
Rajasthan Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीटें चर्चा में रहीं. जानें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा का समीकरण.
Udaipur Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (शुक्रवार 26 अप्रैल) मतदान दिवस है. ऐसे में चुनाव प्रचार के मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. इन चर्चाओं का कारण है कि हर सीट का अलग अलग समीकरण सामने आया. साथ ही चारों सीटों पर तरह का राजनीति टेस्ट देखा गया है क्योंकि यहां राजस्थान स्तर के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है तो इंडिया गठबंधन को परीक्षा है. वहीं, लोकसभा चुनाव में तीन दशक बाद मेवाड़ राजपरिवार मैदान में है तो वहीं दो ब्यूरोक्रैट्स की कड़ी टक्कर हैं.
चितौड़गढ़ लोकसभा सीट: सबसे पहले बात करते हैं चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट की. यहां भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मैदान में है. दो बार से सांसद और. वहीं सामने कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना है. यह भले ही विधानसभा चुनाव में हारे लेकिन एक बाद इसी सीट सा सांसदी जीत चुके हैं. जोशी ने हैट्रिक की तैयारी के तो आंजना ने पिछला जीता का इतिहास दौहरने की.
उदयपुर लोकसभा सीट: शायद ही ऐसी कोई लोकसभा सीट होगी जहां भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने दोनों ब्यूरोक्रेट्स हो और दोनों की सीधी टक्कर हो. ऐसा उदयपुर में हो रहा हैं. क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत (पूर्व परिवहन अधिकारी उदयपुर) और कांग्रेस के पूर्व आईएएस (पूर्व उदयपुर कलेक्टर) ताराचंद मीणा मैदान में है. उदयपुर के लिए शासन के रूप में दोनों पुराने चहरे हैं लेकिन राजनीतिक रूप से दोनों नए.
राजसमंद लोकसभा सीट: इस सीट पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की बहु महिमा कुमारी भाजपा प्रत्याशी है. वहीं इनके सामने है कांग्रेस पार्टी के दामोदर गुर्जर. इसी लोकसभा सीट की नाथद्वारा विधानसभा से महिमा कुमारी के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ विधायक है. मेवाड़ राज परिवार करीब तीन दशक में फिर लोकसभा चुनाव में उतारा. इससे पहले विश्वराज सिंह के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद रह चुके हैं. फिर कांग्रेस ने चेक गए थे. दूसरी तरह से यह सीट चर्चा में तब आई जब कांग्रेस नेता सुदर्शन सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया और इन्होंने टिकट लौटा दी.
बांसवाड़ा लोकसभा सीट: चुनाव के दौरान राजस्थान की सबसे हॉट और चर्चाओं में रहने वाली सीट हैं. यहां जैसे तैसे बना इंडिया गठबंधन को परीक्षा है. कारण यह की कांग्रेस के भाजपा में गए महेंद्रजीत सिंह मालविया भाजपा प्रत्याशी है, वहीं कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी का समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के सिंबल से अरविंद डामोर मैदान में हैं. सीधे तौर पर गठबंधन में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राकुमार और भाजपा प्रत्याशी मालविया के बीच सीधी टक्कर हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव में 3 सीटों पर कांटे की टक्कर, क्या BJP के इन मंत्रियों-विधायकों की राह होगी मुश्किल?