Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में रविवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. जिसके बाद से कांग्रेस में हलचल लगातार तेज होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक 'भावुक' पोस्ट लिखी है. उन्होंने पार्टी के मुश्किल वक्त की बात कही है. इसके बाद से कांग्रेस में सभी दिग्गज नेताओं पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नजर रख रहा है. इसी बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने खास बातचीत के दौरान दावा किया कि जल्द ही कई और दिग्गज कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए तैयारी तेज है. 


बीजेपी की जॉइनिंग कमेटी तय करेगी की किसे ज्वाइन करना है और किसे नहीं करना है. इसपर अभी विचार चल रहा है. 


ये नेताओं की बीजेपी में आने की संभावना
बीजेपी में शामिल होने वालों में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम चर्चा में है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व मंत्री रमेश मीणा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया जैसे लोगों का नाम चल रहा है. ये सभी अपने-अपने जिले के दिग्गज नेता हैं. इसके साथ ही ये सभी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. पूर्व मंत्री उदयलाल अंजना का भी नाम बीजेपी में जॉइनिंग के लिए चल रहा है. 



लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि आगे की तैयारी है 
बीजेपी का कहना है कि जिन नेताओं की जॉइनिंग हो रही है वो लोकसभा चुनाव के लिए नहीं हो रहा है. ये वो तमाम नेता हैं जो कांग्रेस में मजबूत रहे हैं. पंचायत चुनाव और आने वाले नगर निकाय चुनाव के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है. कुछ नेताओं को राज्यसभा के लिए भी आश्वासन दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें किसी बोर्ड में जिम्मेदारी दी जा सकती है.


श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी में दुखी हैं. बीजेपी में जो कांग्रेस से आ रहे हैं वो यहां पर मजबूती से काम करेंगे. राजस्थान कांग्रेस मुक्त होने वाला है और कांग्रेस भी बड़े नेताओं के मुक्त हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: चैट से बढ़ाते थे जान-पहचान फिर अश्लील वीडियो भेज करते थे सेक्सटॉर्शन, डीग से गिरफ्तार हुए 15 साइबर ठग