Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि जनता खुद एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई जहां पहले ही चरण में जनता ने सबक सिखाने की शुरुआत हुई. उन्होंने यह दावा किया कि बीजेपी को 200 से भी कम सीटें आएंगी. अशोक गहलोत शनिवार को अमेठी में थे जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा कर रहे थे. 


अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ''लोकसभा चुनाव में बने माहौल को देखकर लग रहा है कि अब जनता खुद NDA के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. भले ही दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य ब्रिटेन का शासन रहा हो, भारत की जनता ने कभी भी तानाशाही और अहंकार को पसंद नहीं किया और उसके खिलाफ हमेशा उठ खड़ी हुई. चुनावों के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मैंने यह माहौल महसूस किया है.''


 






पहले ही चरण में जनता ने NDA को सिखाया सबक- गहलोत
पूर्व सीएम ने आगे लिखा, ''मुझे यह खुशी है कि NDA सरकार के खिलाफ इस माहौल की शुरुआत राजस्थान से हुई जहां पहले चरण में ही जनता ने सबक सिखाने की शुरुआत की. हर चरण के साथ भाजपा एवं NDA की स्थिति खराब हुई है. यदि भाजपा 200 सीटों से भी नीचे रह जाए तो देश को कोई आश्चर्य नहीं होगा.''


स्मृति ईरानी पर लगाया था यह आरोप
अशोक गहलोत ने पिछले दिनों यह दावा भी किया था कि अमेठी में कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को अच्छी जीत हासिल होगी. उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में स्मृति ईरानी कभी अमेठी नहीं आईं और अब चुनाव के वक्त पहुंच रही हैं. जनता को उन्होंंने धोखा दिया है जबकि अमेठी से गांधी परिवार का अलग तरह का रिश्ता है. 


अशोक गहलोत ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी मीडिया से बात की थी और यहां तक कहा था कि अगर कांग्रेस की भी सरकार होती तो राम मंदिर बनता क्योंकि मंदिर बनाने का आदेश  सुप्रीम कोर्ट की ओर से आया था. जबकि बीजेपी भ्रम फैला रही है.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: आतंकी हमले में जयपुर का कपल घायल, फारूक अब्दुल्ला बोले- 'किसी पर उंगली उठाने से पहले...'