Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस (Congress) और बीजपी (BJP) में गठबंधन को लेकर 'महाभारत' शुरू हो गई है. इसमें सबसे बड़ी चर्चा आरएलपी (RLP) अध्यक्ष और विधायक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को लेकर हो रही है. ऐसे में शुक्रवार (26 जनवरी) को उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है. सुरक्षा बढ़ाए जाने के पीछे 'खतरा' बताया जा रहा है. मगर इसके कई राजनीति मायने निकाले जा रहे हैं. हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ विधान सभा में कांग्रेस गठबंधन करना चाह रही थी, लेकिन कांग्रेस के दो दिग्गज नेता इसके खिलाफ थे. इसलिए कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया.


सूत्रों का कहना है कि सीकर के कांग्रेस विधायक और बाड़मेर के एक विधायक गठबंधन के खिलाफ थे. बीजेपी हनुमान को सीट देना नहीं चाह रही थी. विधानसभा चुनाव में आरएलपी को 10 लाख के आसपास मत मिले हैं. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के वह नेता बेनीवाल को साथ लाना चाहते हैं, जिन्हे लोकसभा में हारने का डर सता रहा है. बीजेपी की चार लोकसभा की ऐसी सीटें हैं, जहां पर उन्हें हनुमान बेनीवाल की पार्टी से हार का डर सता रहा है. ऐसे में उन सांसदों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है कि हनुमान बेनीवाल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो जाए.


कांग्रेस में हनुमान पर 'कोल्डवार'
बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और नागौर में बीजेपी की जीत पक्की हो जाए. उन क्षेत्रों में बेनीवाल की पार्टी का असर दिखा है. वहीं बीजेपी के कई नेता हनुमान बेनीवाल से गठबंधन के खिलाफ है. वहीं ज्योति मिर्धा की भी नजर इसपर बनी हुई है. एक संभावना यह भी है कि बीजेपी बाड़मेर लोकसभा सीट हनुमान बेनीवाल को दे सकती है. हनुमान अपनी पत्नी को बाड़मेर से लड़ा सकते हैं. अब इस पर चर्चा और मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस में हनुमान बेनीवाल को लेकर 'कोल्डवार' शुरू हो गया है. पार्टी में दो जाट नेता हनुमान बेनीवाल की एंट्री नहीं चाह रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता बेनीवाल को पार्टी से गठबंधन के मूड में है.


वहीं कांग्रेस के साथ जाने पर हनुमान अभी विचार कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पर हनुमान बेनीवाल कोई हमला नहीं बोल रहे हैं. संकेत साफ हैं कि बेनीवाल भी तलाश में है. सुरक्षा बढ़ाए जाने से कांग्रेस के भी चुप है. सूत्रों का कहना है कि हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से दो सीट की मांग कर रहे हैं. नागौर और बाड़मेर पर बेनीवाल अपना दावा ठोंक रहे है. नागौर से अपनी पत्नी को और बाड़मेर से भाई को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया तिरंगा, पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश