Rajasthan Politics: देश में अगला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में होने वाला है. पश्चिमी राज्य राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इन सीटों पर अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी और कांग्रेस में किसे कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल को लेकर कराए गए सर्वे में बड़ी जानकारी सामने आई है. सर्वे के नतीजे बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. यह सर्वे इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने किया है.


ताजा ओपिनियन पोल में यह जानकारी सामने आई है कि लोकसभा चुनाव में 25 में से 21 सीट बीजेपी को मिल सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 3 सीटें जाएंगी. वहीं अन्य के खाते में एक सीट आने के आसार हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 49 प्रतिशत रहने के आसार हैं. हालांकि वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.


क्षेत्रवार क्या है पार्टियों की स्थिति?
अगर क्षेत्रवार पार्टियों की स्थिति की बात करें तो हड़ौती, मारवाड़, मेवाड़ और शेखावटी सभी रीजन में बीजेपी बहुमत में दिख रही है. हड़ौती की सात में से 6 बीजेपी जीत सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट ही जाएगी. वहीं, मारवाड़ में बीजेपी को पांच और कांग्रेस को दो सीटें मिलती दिख रही हैं. मेवाड़ में आठ सीटें हैं जिनमें से बीजेपी के हिस्से में सात और कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है. सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि शेखावटी रीजन में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाएगी और सभी तीन सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी. बता दें कि 2014 और 2019 में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में सभी 25 सीटें जीती थीं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए  राज्यवर्धन राठौड़ बोले- 'अगर जांच की जाए तो कांग्रेस के सभी...'