Lok Sabha Election: भरतपुर लोकसभा सीट पर 2019 के मुकाबले कम हुआ मतदान, जानें कितने फीसदी हुई वोटिंग
Lok Sabha Election Voting 2024: भरतपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 14 हजार 916 है. इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत गिर गया. 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.86 फीसद वोटिंग हुई थी.
Rajasthan First Phase Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गया. भरतपुर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी. वर्ष 2019 के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से कम वोटिंग हुई. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2019 में भरतपुर लोकसभा सीट पर 58.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव मतदान का कुल प्रतिशत 52.69 रहा. मतदाताओं में वोटिंग के प्रति कम रुझान का कारण भरतपुर सीट को आरक्षित होना भी माना जाता है. इसलिए अन्य जाति के मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी जाती है.
भरतपुर सीट पर कम वोटिंग का जानें कारण
वर्ष 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की 7 सीटों पर लगभग 71.78 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर 52.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान कम होने के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. शादियों का सीजन, गर्मी और जातिगत समीकरण से लोगों की रूचि कम देखने को मिली है.
महिलाओं से अधिक पुरुषों ने किया मतदान
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भरतपुर सीट पर पुरुष और महिला मतदाता दोनों ही पिछड़ गये. वर्ष 2019 की तुलना में 5.9 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने और 6.13 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने कम वोटिंग की. 19 अप्रैल को भरतपुर लोकसभा सीट पर हुए मतदान में पुरुष महिलाओं से आगे रहे. मतदान करने वाले पुरुषों का प्रतिशत 54.20 रहा और 51.21 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान भरतपुर में 19 अप्रैल को संपन्न हो गया. कुल वोटर्स की संख्या 21 लाख 14 हजार 916 है. 11 लाख 16 हजार 742 मतदाताओं ने निकलकर मतदान किया. पुरुष वोटर्स की कुल संख्या 11 लाख 26 हजार 578 है. 6 लाख 1 हजार 567 पुरुष वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला वोटर्स की कुल संख्या 9 लाख 88 हजार 317 है. भरतपुर में 5 लाख 6 हजार 165 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की. 21 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 10 ने मताधिकार का प्रयोग किया.
दुल्हन को मंडप में छोड़ कर भागा दूल्हा, दहेज में बाइक न मिलने पर आया गुस्सा, अब पुलिस लेगी एक्शन